(Julana) Haryana : जुलाना के सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट का BJP के वैरागी से सामना

Julana Assembly Seat 2024: करीब एक लाख 72 हजार वोटरों वाली विधानसभा में इस बार कांग्रेस की विनेश फोगाट का मुकाबला पिछड़े समाज से आने वाले भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी से सीधे तौर पर दिख रहा हैं। और 2005 के बाद कांग्रेस पहली बार इस सीट को जीतने के रेस में हैं। इस इलाके में जजपा और इनेलो का दबदबा रहा है। पिछले बार के विजेता अमरजीत सिंह ढांडा पर जजपा ने एक बार फिर दांव लगाया है

जुलाना सीट पर हाई प्रोफाइल मुकाबला।

Julana Assembly Seat 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां से जानी-मानी महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी से है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। पेरिस ओलंपिक में पदक से दूर रहने वाली विनेश सियासी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रही है। उन्हें भरोसा है कि लोग जुलाना से उन्हें जीताकर अपना आशीर्वाद देंगे। जुलाना विनेश की ससुराल है।

जुलाना में एकतरफा नहीं मुकाबला

जुलाना क्षेत्र का एक बड़ा तबका विनेश के साथ ओलंपिक में हुई दिल तोड़ने वाली घटना को उनकी बहू और बेटी के साथ अन्याय के रूप में देख रहा है। उस अन्याय का ईनाम वह उसे चुनाव में जीत के तोहफे के रूप में देना चाहता है। लेकिन क्या यह लड़ाई इतनी एक तरफा हो चुकी है, जमीन पर पहुंचने पर तस्वीर बहुत साफ होती नजर आती है। चुनावी दंगल में जाट वोटरों में बंटवारा, भाजपा का गैर पिछड़ा वर्ग का दांव तो खर्ची और पर्ची का मुद्दा विनेश के रास्ते में एक अहम चुनौती बनता दिख रहा है।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed