Chhattisgarh CM Oath: बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे विष्णु देव साय, पीएम मोदी के साथ अन्य बीजेपी के शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद

Chhattisgarh CM Oath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले शपथ समारोह में शामिल होंगे। समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और भाजपा के कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

Chhattisgarh CM Oath

छत्तीसगढ़ सीएम पद के लिए विष्णु देव साय लेंगे बुधवार को शपथ

Chhattisgarh CM Oath: छत्तीसगढ़ के नए सीएम के रूप में विष्णु देव साय बुधवार को शपथ लेंगे। आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाने की घोषणा बीजेपी ने रविवार को की थी। जिसके बाद आज सोमवार को शपथ ग्रहण की तारीख और समय की भी भाजपा ने घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें- PoK हमारा है और उसे कोई नहीं छीन सकता- संसद में अमित शाह के सख्त तेवर, कांग्रेस को दिखाया आइना

पीएम मोदी होंगे शामिल

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले शपथ समारोह में शामिल होंगे। समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और भाजपा के कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

अमित ने पहले ही दिया था संकेत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पसंदीदा माने जाने वाले साय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी हैं, जो राज्य में पार्टी के सबसे बड़े नेता रहे हैं। पिछले महीने, चुनावों से पहले, अमित शाह ने कुनकुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि साय को एक बड़ी भूमिका के लिए चुना जा सकता है।

साफ छवि

राज्य में भाजपा के प्रमुख आदिवासी चेहरे साय को रविवार को यहां नवनिर्वाचित 54 भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया। साय चार बार के सांसद, जो 2020 से 2022 तक पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष रहे हैं, अपनी संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं और उनकी गैर-विवादास्पद छवि है।

54 सीटों पर भाजपा की जीत राज्य की कुल 90 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 54 सीट जीती हैं। 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीट पर सिमट गई है। राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited