Vote Jihad: UP में सपा का वोट जिहाद! सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम की खुलेआम मुस्लिमों से अपील

Vote Jihad: कायमगंज में इंडिया गठबंधन के घटक सपा के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य के लिए समर्थन मांगते हुए मारिया आलम ने कहा कि बहुत समझदारी से बिना भावुक हुए और खामोशी के साथ मिलकर वोट जिहाद करें क्योंकि वोट जिहाद से ही हम इस संघी सरकार को भगा सकते हैं।

Vote Jihad: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, विवादित बयानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सपा की एक नेता ने तो अब वोट जिहाद की अपील कर दी है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने वोट जिहाद की अपील की है। मारिया आलम उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थी, जहां उन्होंने ये अपील की है।

मुस्लिमों से वोट जिहाद की अपील

सपा नेता मारिया आलम ने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो बीजेपी को हराने के लिए मुस्लिमों से वोट जिहाद की बात कहती दिख रही है। मारिया ने मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा- ''संघी (भाजपा) सरकार को हटाने के लिए बहुत अक्लमंदी के साथ एक साथ होकर, बहुत खामोशी से वोटों का जिहाद करो, क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं।' हम सब संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं।''

'संघी सरकार हमारे अस्तित्व को मिटाने में सफल हो जाएगी'

कायमगंज में इंडिया गठबंधन के घटक सपा के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य के लिए समर्थन मांगते हुए मारिया आलम ने कहा कि बहुत समझदारी से बिना भावुक हुए और खामोशी के साथ मिलकर वोट जिहाद करें क्योंकि वोट जिहाद से ही हम इस संघी सरकार को भगा सकते हैं। इस बात पर जोर देते हुए कि अब हाथ मिलाने का समय आ गया है, मारिया ने कहा कि अन्यथा यह 'संघी सरकार हमारे अस्तित्व को मिटाने में सफल हो जाएगी।' मारिया ने कहा, "लोग कहते हैं कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन मैं कहती हूं कि इंसानियत खतरे में है, अब इंसानियत पर हमला है। अगर आप देश, इसकी सुंदरता और 'गंगा-जमुनी' तहजीब को बचाना चाहते हैं तो किसी से प्रभावित हुए बिना बहुत समझदारी से मतदान करें।''

भतीजी को बचाने चाचा आए आगे

जनसभा में सलमान खुर्शीद ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। अपनी भतीजी के बयान पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर सलमान खुर्शीद ने कहा-'' हम आम तौर पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं, क्योंकि इसका शाब्दिक अर्थ गलत लगा लिया जाता है। जिहाद का मतलब किसी परिस्थिति से संघर्ष करने के लिए होता है। यही मंतव्य उसका (मारिया आलम का) रहा होगा कि संविधान की रक्षा के लिए 'वोट जिहाद' किया जाय।"

13 मई को फर्रुखाबाद का मतदान

फर्रुखाबाद में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। यहां 2014 से मुकेश राजपूत भाजपा के टिकट पर लगातार दो बार जीते और तीसरी बार उन्हें पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। 2019 और 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद यहां मुकेश के मुकाबले पराजित हो गये थे। सलमान 1991 और 2009 में यहां से चुनाव जीते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited