Download Your Voter Slip: वोटरलिस्ट में नाम चेक करना हो या Voter Slip Download, ये App हैं बड़े काम के

How to Download Your Voter Slip in Hindi: लोकसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने कई मोबाइल ऐप्स बनाई है, जिसका प्रयोग कर आप कई सुविधा उठा सकते हैं। इन ऐप्स पर आपको चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और सुविधाएं मिलेंगी। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये ऐप और इनका इस्तेमाल कैसे करना है।

Voter Helpline App.

Voter Helpline App

Voter Education: भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है। यहां सालभर किसी न किसी इलाके में चुनाव होते रहते हैं। यही वजह है कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (One Nation One Election) की बात लंबे समय से कही जा रही है। क्योंकि चुनाव के साथ आचार संहिता का डंडा भी आता है, जिसके कारण कई विकास योजनाओं पर ब्रेक लग जाता है। फिलहाल जब तक 'एक देश एक चुनाव' नहीं होता, तब तक हमें इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की कुछ खामियों साथ लेकर चलना ही होगा। मतदाताओं के चुनाव से जुड़े कई प्रश्न होते हैं, जिनका उत्तर उन्हें तुरंत चाहिए होता है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव प्रचार में आचार संहिता से बंधी होने के बावजूद उसे बच निकलने के रास्ते निकालने की फिराक में रहती हैं। चुनावों के दौरान आपके पास कुछ खास Mobile Apps होना बहुत जरूरी होता है। चलिए उन्हीं एप्स के बारे में जानते हैं -

Add Missing Name in Voter List

cVigilराजनीतिक दल चुनाव आचार संहिता का ठीक से पालन करें, यह उनके साथ ही हम सबकी भी जिम्मेदारी है। लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते हमें ऐसे किसी भी उल्लंघन की शिकायत करनी चाहिए। इसके लिए सी-विजिल ऐप आपकी मदद करती है। इस ऐप के जरिए आप आचार संहिता उल्लंघन का ऑडियो, वीडियो व फोटो सीधे चुनाव आयोग को भेज सकते हैं। जब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल करके शिकायत करें तो उस स्थान की जानकारी जरूर दें, जहां आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे ही ऐसी शिकायत आसानी से कर सकते हैं।

Voter Helplineआपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, दर्ज करवाना चाहते हैं। आपके पास वोटर कार्ड तो है, लेकिन मतदाता सूची से नाम कट गया है। आपका निर्वाचन क्षेत्र बदल गया है। किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटवाना है। या आपको पता ही नहीं है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हुआ भी है या नहीं, आप पता करना चाहते हैं तो Voter Helpline ऐप आपके लिए बड़े काम की है। इस ऐप की मदद से फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 भरने, मतदाता पर्ची निकालने, वोटर लिस्ट में नाम और पता ठीक कराने की सुविधा आपको घर पर ही मिल जाएगी।

KYC-ECIदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) का विगुल बज चुका है। 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण का मतदान होगा। कुल सात चरणों में हो रहे मतदान का अंतिम चरण 1 जून 2024 को सम्पन्न होगा। लेकिन आप अपने क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो KYC-ECI ऐप आपके लिए बड़े काम की है। इस ऐप की मदद से आप अपने क्षेत्र के प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड चैक कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर टर्नआउट, वोटों की गिनती और हर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव नतीजों की जानकारी भी इस ऐप पर मिल जाती है।

Saksham-ECIयह ऐप विशेषतौर पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए है। वह इस ऐप के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यही नहीं पोलिंग बूथ की जानकारी लेने के साथ ही वह व्हील चेयर की बुकिंग भी इसी ऐप के जरिए कर सकते हैं।

Suvidha Candidateयह ऐप चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार और राजनीतिक दलों के लिए है। Suvidha Candidate डाउनलोड करके प्रत्याशी चुनावी कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन ही मंजूरी ले सकते हैं। इस ऐप से आवेदन करना बहुत आसान है और उन्हें अधिकारियों के पास इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited