Lok Sabha Polls Phase 2: यूपी में दूसरे दौर में इन 8 सीटों पर मतदान, हेमा मालिनी और अरुण गोविल पर नजरें, जानिए सियासी समीकरण

UP Lok Sabha Elections Phase 2: उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। ये सीटें हैं-अमरोहा, मेरठ, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतम बौद्ध नगर और बुलन्दशहर।

यूपी में दूसरे दौर के चुनाव में दिग्गज उम्मीदवार

UP Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले दौर का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में भी इतनी ही सीटों पर मतदान होना है। उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। ये सीटें हैं-अमरोहा, मेरठ, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतम बौद्ध नगर और बुलन्दशहर। अधिकतर सीटें हाई-प्रोफाइल हैं और इनपर सभी की नजरे हैं।

इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

अमरोहा, मेरठ, बागपत और गौतम बुद्ध नगर सीटों पर सत्तारूढ़ एनडीए, विपक्षी गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। दूसरी ओर मथुरा और गाजियाबाद में अंत तक भाजपा बनाम कांग्रेस की लड़ाई देखने को मिलेगी। अलीगढ़ और बुलंदशहर में बीजेपी का मुकाबला अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी से होगा।

हेमा मालिनी पर नजर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर नजर रहेगी उनमें हेमा मालिनी भी शामिल हैं, जो मथुरा से अपनी लगातार तीसरी जीत की उम्मीद कर रही हैं। बॉलीवुड के इस दिग्गज का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से होगा।
End Of Feed