UP By Election: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव आज, 30 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 48 प्रतिशत प्रत्याशी हैं करोड़पति

UP By Election: उत्तर प्रदेश की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव है।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग आज (फाइल फोटो)

UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए आज यानि कि बुधवार को मतदान होना है। मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो गईं है। मतदान केंद्रों पर 9 सीटों के लिए मतदाता आज अपना विधायक चुनेंगे। इस उपचुनाव में उतरे 30 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 48 फीसद प्रत्याशी करोड़पति हैं।

29 कैंडिडेट के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

गैर सरकारी संगठन ‘यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। उसने राज्य की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में उतरे सभी 90 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय एवं शैक्षिक स्थिति तथा अन्य विवरणों के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ ‘आपराधिक मामले’ दर्ज होने का अपने हलफनामों में खुलासा किया है। उनमें से 24 (27 प्रतिशत) के खिलाफ ‘गंभीर आपराधिक मामले’ दर्ज हैं। रिपोर्ट में 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं।

End Of Feed