Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, जानिए कितनी हुई वोटिंग

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई। हरियाणा में शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ। फाइनल वोटिंग डाटा चुनाव आयोग कुछ देर बाद जारी करेगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो गया है। शनिवार को हरियाणा की 90 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान मतदाताओं के बीच वोटिंग को लेकर जमकर उत्साह देखा गया। आधिकारिक डेटा के अनुसार शाम 5 बजे तक हरियाणा में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मारपीट

हरियाणा में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की खबर है। वोटिंग के दौरान नूंह जिले के पुनहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया। इस विधानसभा क्षेत्र के ख्वाजा कलां गांव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने स्‍थ‍िति को न‍ियंत्र‍ित क‍िया।

End Of Feed