महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से मतदान हो- चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेता ने EVM पर उठा दिया सवाल, इजराइल से कनेक्शन दिया जोड़

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है और उसके लिए बीजेपी चुनाव से पहले ये सब खेल कर लेती है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ईवीएम पर उठाए सवाल

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र और झारखंड में होने हैं विधानसभा चुनाव
  • कई राज्यों में उपचुनाव की भी हो सकती है घोषणा
  • घोषणा ने पहले ईवीएम को लेकर उठ खड़ा हुआ है विवाद

चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग के इस ऐलान से पहले ही कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठा दिया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए हैं। ईवीएम में गड़बड़ी के तार को इजराइल से भी जोड़ दिया।

बीजेपी और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों की आज घोषणा होने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी कहते हैं, "...ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है और उसके लिए बीजेपी चुनाव से पहले ये सब खेल कर लेती है। महाराष्ट्र में विपक्ष को ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने पर जोर देना चाहिए। अन्यथा महाराष्ट्र में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं।"

End Of Feed