अमेठी, रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस कायम रहेगा, मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया संकेत

Mallikarjun Kharge : शनिवार को गुवाहाटी पहुंचे खरगे से पत्रकारों ने अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 'अभी कुछ और दिन इंतजार करिए'। नेताओं के पार्टी छोड़ कर जाने पर उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी बहती नदी के समान है, कुछ लोगों के जाने से उसके बहाव में कोई फर्क नहीं पड़ता।'

गुवाहाटी में मल्लिकार्जुन खरगे।

Mallikarjun Kharge : उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस बना हुआ है। लोकसभा के दो चरणों का मतदान संपन्ना हो गया है लेकिन इन दोनों सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से उम्मीदवार हो सकती हैं।

राहुल गांधी इस बार भी केरल के वायनाड से उम्मीदवार हैं। वायनाड सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया। उम्मीद की जा रही थी कि मतदान संपन्न हो जाने के बाद कांग्रेस अमेठी से राहुल को उम्मीदवार घोषित करेगी। साथ ही रायबरेली सीट के लिए भी प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को अपने बयान से संकेत दिया कि अभी लोगों को इन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- बाहुबली धनंजय सिंह को हाई कोर्ट से मिली राहत

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed