Wayanad Bypoll 2024 Election Result: थैंक्स वायनाड! प्रियंका गांधी ने मतदाताओं का जताया आभार, राहुल को कहा भाई तुम सबसे बहादुर
Wayanad Bypoll 2024 Election Result: वायनाड लोकसभा सीट से जीत की दहलीज पर खड़ी प्रियंका गांधी ने भावुक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा कि वायनाड के मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूँ।
वायनाड लोकसभा सीट चुनाव
Wayanad Bypoll 2024 Election Result: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। वायनाड के चुनाव नतीजों में प्रियंका गांधी ने 410931 वोटों की बड़ी बढ़त बना ली है। कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव लड़ा। ये प्रियंका गांधी का पहला आम चुनाव है। जीत की दहलीज पर खड़ी प्रियंका गांधी ने भावुक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा कि वायनाड के मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूँ। मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है। मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूँ!
केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बड़ी बढ़त के साथ शानदार जीत की ओर अग्रसर हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका गांधी ने अब तक 622,338 वोट प्राप्त किए हैं और वह अपने प्रतिद्वंद्वी से 4 लाख 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। इस बढ़त के साथ प्रियंका गांधी की जीत लगभग पक्की है। प्रियंका गांधी की इस जीत को लेकर उनकी पार्टी और समर्थक बेहद उत्साहित हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने वायनाड की जनता का धन्यवाद किया और जीत के इस सफर में उनके साथियों, परिवार और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे प्यारे वायनाड की बहनें और भाइयों, मैं आपके द्वारा मुझे दिए गए विश्वास से अभिभूत हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ आपको यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपके सपनों और आकांक्षाओं को समझता है और आपके लिए लड़ता है, जैसे कि वह आपका अपना हो। मुझे संसद में आपकी आवाज बनने का इंतजार है। प्रियंका ने आगे कहा, "इस सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करती हूं और उससे भी अधिक, जो अपार प्रेम आपने मुझे दिया है।"
प्रियंका गांधी ने अपने सहयोगियों, यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के नेताओं, केरल भर के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने उन सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस चुनावी अभियान में जिन्होंने कड़ी मेहनत की, खासकर उन कार्यकर्ताओं का जिन्होंने दिन-रात 12 घंटे की यात्रा की, बिना किसी विश्राम या भोजन के, उन सबका बहुत आभार।
प्रियंका ने उन्हें "सच्चे सिपाही" करार देते हुए कहा कि वे सभी उन आदर्शों के लिए लड़ रहे थे, जिन पर वे सब विश्वास करते हैं।
प्रियंका गांधी ने अपने परिवार का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी मां, पति रॉबर्ट और अपने बच्चों रायहान और मिराया को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "आपके प्रेम और साहस के लिए कोई भी आभार कभी पर्याप्त नहीं हो सकता।"
इसके अलावा, प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी का भी धन्यवाद किया और उन्हें सबसे बहादुर बताया, साथ ही यह कहा कि राहुल हमेशा उनके लिए रास्ता दिखाते हैं और उनका समर्थन करते हैं।
आपको बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं। इनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें आती हैं। । अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का आया बयान, जाहिर की खुशी; कहा- 'कड़ी मेहनत लाई...'
Maharashtra LoP: महाराष्ट्र विधानसभा में 'नेता प्रतिपक्ष' के लिए गहराया संकट, चाहिए कम से कम 29 सीटें
Bhosari Election Result 2024: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, 63765 वोटों से महेश (दादा) किसान लांडगे ने दर्ज की जीत; कांग्रेस को मिल इतने वोट
यूपी के कुंदरकी में एकमात्र हिंदू उम्मीदवार 11 मुस्लिमों से आगे; 30 साल बाद BJP मार सकती है बाजी
Rajasthan Assembly By Election Results: रेगिस्तान में खिला 'कमल', जानें कांग्रेस और BAP के खाते में आईं कितनी सीटें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited