हम आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे, राहुल का ऐलान, 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर केंद्र सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी।

राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना

Rahul Gandhi on Reservation: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का सोमवार को ऐलान किया। राहुल गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे। यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है। उन्होंने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया।

कहा- कई परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात भेजी गईं

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘फॉक्सकॉन’ और ‘एयरबस’ समेत सात लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी। राहुल ने कहा कि मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया।

‘एक हैं तो सेफ हैं’का उड़ाया मजाक

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मजाक उड़ाया और पार्टी पर महाराष्ट्र के लोगों की तुलना में उद्योगपति गौतम अदाणी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल एक तिजोरी लेकर आए और इसमें से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा, जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं।

End Of Feed