पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला, पत्थरबाजी में सिर फटा, सामने आया खौफनाक VIDEO

West Bengal BJP candidate Pranat Tudu Attacked: ​​​पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडु पर हमला हुआ है। इसमें प्रणत टुडु और उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्थरबाजी के बीच बीजेपी उम्मीदवार और प्रणत टुडु भागते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडु पर हमला (स्क्रीन ग्रैब)

West Bengal BJP candidate Pranat Tudu Attacked: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। यहां झाड़ग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडु पर हमला हुआ है। इसमें प्रणत टुडु और उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्थरबाजी के बीच बीजेपी उम्मीदवार और प्रणत टुडु भागते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रणत टुडु पर हमला तब हुआ जब वह मतदान के बीच अपने संसदीय क्षेत्र के मोंगलापोटा में बूथ संख्या 200 का दौरा कर रहे थे। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उनपर पत्थरबाजी की। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ा।

टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप

End Of Feed