प. बंगाल में सात चरणों में होंगे चुनाव, जानिए किस फेज में कहां-कहां होगा मतदान

बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटे हैं। यहां मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच है। जानिए बंगाल में किस चरण में कहां होंगे चुनाव।

बंगाल चुनाव तारीखें

West Bengal Lok Sabha Election Dates: चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान किया। कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी-बिहार और बंगाल में सात चरणों में मतदान होगा। बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटे हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच है। जानिए बंगाल में किस चरण में कहां होंगे चुनाव।

पहला चरण - 19 अप्रैल

कूच बिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

दार्जिलिंग
रायगंज
बेलूरघाट

तीसरा चरण- 7 मई

मालदा उत्तर और दक्षिण
मुर्शिदाबाद
जंगीपुर

चौथा चरण - 13 मई

बहरामपुर
कृष्णनगर
आशानसोल
रानाघाट
दुर्गापुर
पूर्वी बर्दवान
बीरभूम
बोलपुर

पांचवां चरण - 20 मई

बैरकपुर
हावड़ा
श्रीरामपुर
बंगाओ
उलबेरिया
हुगली
आरामबाग

छठा चरण - 25 मई

तामलुक
कांथी
मेदिनीपुर
घाटल
झारग्राम
पुरुलिया
बाकुरा
बिश्नुपुर

सातवां चरण - 1 जून

कोलकाता उत्तर और दक्षिण
बारासात
डम डम
जादवपुर
मथुरापुर
डायमंड हार्बर
बशीरहाट
जयनगर

मुकाबला टीएमसी-बीजेपी के बीच

बंगाल में मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इसके अलावा कांग्रेस और वामदल भी मुकाबले में खड़े हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 22 और बीजेपी ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया था।
End Of Feed