Amit Shah Exclusive: EVM के खिलाफ विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अमित शाह
Amit Shah Exclusive Interview: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी कैंपेन के बीच टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार के साथ बात करते हुए EVM पर विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जबाव दिए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का खास इंटरव्यू
Union Minister Amit Shah on EVM: लोकसभा चुनाव 2024 की जारी गहमा-गहमी के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के देशभर में तूफानी दौरे जारी हैं, इन्हीं चुनावी व्यस्तताओं के बीच 'टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार' ने उनसे हैलीकॉप्टर में कई मुद्दों पर बात की और अमित शाह ने उनका तफ्सील से जबाव दिया।
चुनाव अभियान में गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के इरादों पर अटैक कर रहे हैं तो वहीं EVM के खिलाफ पर विपक्ष के प्रहारों पर भी खरी-खरी सुनाने में पीछे नहीं रहते हैं।
ये भी पढ़ें-जब तक BJP है, कोई भारत को विभाजित नहीं कर सकता- Times Now के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह
नाविका कुमार ने अमित शाह से सवाल किया कि आपको ये कैसे पता चलता है कि आप जीतने ही वाले हो और वो हारने ही वाले हैं, फिर सवाल उठेगा कि EVM के अंदर क्या है?
इसपर अमित शाह ने पलटकर पूछा कि राहुल गांधी को कैसे पता कि हमारी 150 सीटें आने वाली हैं, कहा कि जो ग्राउंड पर काम करते हैं उनका एक एसेसमेंट होता है और ये भी बता दें कि हमारे एसेसमेंट ज्यादातर सही होते हैं और उनके गलत होते हैं पर एसेसमेंट के आधार पर ही सब होता है।
अमित शाह बोले- 'मतदान की प्रक्रिया फुलप्रूफ'
अमित शाह ने कहा कि चुनाव लड़ने वाला हर उम्मीदवार जानता है कि मतदान की प्रक्रिया फुलप्रूफ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र और ईवीएम को पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया जाता है। बाकी जवाब देना चुनाव आयोग का काम है।
शाह ने दिलाया भरोसा-'एनडीए को 400 सीटों मिलने जा रही है '
गौर हो कि देश में लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इस चरण के लिए धुआंधार प्रचार जारी है। अमित शाह ने कहा कि एनडीए को 400 सीटों मिलने जा रही है साथ ही ये भी कहा कि जब तक भाजपा यहां है, कोई भी भारत को विभाजित नहीं कर सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited