Exclusive: राहुल गांधी की ओर से गरीबी को खत्म किए जाने की गारंटी पर क्या बोले केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ?
Hardeep Singh Puri Exclusive Interview: 'टाइम्स नाउ एवं टाइम्स नाउ नवभारत' की 'ग्रुप एडिटर इन चीफ' नाविका कुमार के सवालों पर केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन सवालों के उत्तर बेवाकी से देते हुए मोदी सरकार के 'विजन स्टेटमेंट' के बारे में भी बताया।
Union Minister Hardeep Singh Interview: 'टाइम्स नाउ एवं टाइम्स नाउ नवभारत' की 'ग्रुप एडिटर इन चीफ' 'नाविका कुमार' के साथ खास बातचीत में 'केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी' ने कहा कि 'BJP एक संकल्पपत्र 2047 तक भारत को विकसित बनाने की नींव है' वहीं उन्होंने राहुल गांधी की ओर से गरीबी को खत्म किए जाने की गारंटी पर भी अपनी बात रखी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये महज घोषणा पत्र नहीं बल्कि ये विजन स्टेटमेंट है, इसमें पिछले 10 साल में सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं और आने वाले सालों में क्या होगा इसका जिक्र है इसमें जिक्र है कि कैसे 2024 से 2029 तक क्या होगा और 2047 तक जो विकसित भारत बनना है उसकी जो नींव डाल रहे हैं वो कैसे बनेगा इसका जिक्र है।
'हमने 4 करोड़ आवास बनाए'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जवाहरलाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल मिशन था जिसमें वादा किया गया था 13 लाख आवास बनाने का परंतु बना पाए महज 7 लाख वहीं हमारा संकल्प पत्र कहता है कि हमने 4 करोड़ आवास बनाए और पीएम मोदी का कहना है कि हम 3 करोड़ और बनाएंगे।
मुद्रा लोन में 10 लाख की लिमिट को 20 लाख करने की बात
वहीं आयुष्मान भारत स्कीम में सीनियर सिटीजंस को हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज में जो दिक्कत होती थी उसे भी खत्म करने की बात पीएम मोदी ने कही है उधर मुद्रा लोन में 10 लाख की लिमिट को 20 लाख करने की बात भी कही गई है।
'ये खटाखट पैसा आने की बात कहने वाले शख्स बताएं ये बात'
राहुल गांधी के 1 लाख रूपये साल देने के वादे के बारे में पूछने पर हरदीप सिंह पुरी बोले कि ये खटाखट पैसा आने की बात कहने वाले शख्स पालिर्यामेंट सेशन में ना जाकर कभी स्पेन, बैंकाक तो कभी थाईलैंड चले जाते हैं, राहुल गांधी के 1 लाख रूपये साल देने के वायदे के लिए पैसा कहां से आएगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited