Arun Govil Net Worth: कितनी है अरुण गोविल की संपत्ति, कितनी की है पढ़ाई, जानिए सबकुछ

Arun Govil Net Worth: अरुण गोविल की ओर से दाखिल शपथपत्र में बताया गया है कि उनके पास नकद राशि 375000 रुपये है, जबकि अरुण गोविल की पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 4,07,500 रुपये हैं।

arun govil

अरुण गोविल के पास कितनी संपत्ति

Arun Govil Net Worth: रामानंद सागर के रामायण में राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल इस बार बीजेपी के टिकट पर मेरठ से चुनावी मैदान में हैं। अरुण गोविल ने अपना नामंकन पत्र भरकर जमा कर दिया है। अरुण गोविल ने अपने हलफनामे में संपत्ति से लेकर अपनी शिक्षा तक की सारी जानकारी दी है।

अरुण गोविल के पास कितनी है संपत्ति (Arun Govil Net Worth)

अरुण गोविल की ओर से दाखिल शपथपत्र में बताया गया है कि उनके पास नकद राशि 375000 रुपये है, जबकि अरुण गोविल की पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 4,07,500 रुपये हैं। अरुण गोविल के बैंक खाते में 1,03,49,071 जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 80,43,149 रुपये हैं। उनके पास 2,82,18,828 रुपये मूल्य के विभिन्न कंपनियों के शेयर आदि हैं। अरुण गोविल के पास मर्सिडीज कार (2022) है जिसका मूल्य 62,99,000 रुपये है। इसके अलावा उनके पास 220 ग्राम सोना (कीमत-10,93,291 रुपये) है जबकि पत्नी के पास 600 ग्राम सोना(कीमत-32,89,051रुपये) है। गोविल की कुल चल संपत्ति तीन करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये दिखाई गई है। पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास दो करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये की चल संपत्ति है। उनकी कुल अचल संपत्ति पांच करोड़ 67 लाख 50 हजार 200 रुपये बताई गई है और उनकी पत्नी के नाम दो करोड़ 80 लाख नौ हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है। इन अचल संपत्ति में पुणे का एक भूखंड (प्लाट) और मुंबई के अंधेरी-पश्चिम में स्थित अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट (संख्या 305-306) शामिल हैं जहां वे रह रहे हैं।

अरुण गोविल की शिक्षा (Arun Govil Education)

अरुण गोविल ने उप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से तथा 12वीं की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से उत्तीर्ण की थी। उन्होंने वर्ष 1972 में आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से बीएससी(स्नातक) की परीक्षा उत्तीर्ण की।

अरुण गोविल का पूरा नाम (Arun Govil Full Name)

अरुण गोविल का पूरा नाम अरुण चंद्र प्रकाश गोविल है। अरुण गोविल के पिताजी का नाम चंद्र प्रकाश गोविल है। अरुण गोविल पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के पास कोई असलहा भी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited