Barmer Lok Sabha constituency: जिस सीट से लड़ रहे हैं रविंद्र सिंह भाटी, उस सीट पर क्या है समीकरण; कहां फंस गई बीजेपी और कांग्रेस

Barmer Lok Sabha constituency: बाडमेर में बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है। कैलाश चौधरी का मुकाबला न सिर्फ कांग्रेस के उम्मेद राम बेनीवाल से है, बल्कि 26 वर्षीय शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी से भी उन्हें चुनौती मिल रही है।

बाड़मेर सीट से चुनावी मैदान में है रविंद्र सिंह भाटी

Barmer Lok Sabha constituency: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट की पूरे देश में इस समय चर्चा है। पहले से ही यह सीट हाई प्रोफाइल रही है, यहां से कैलाश चौधरी सांसद हैं, जो केंद्र में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भी हैं। बाड़मेर सीट से जब रविंद्र सिंह भाटी को टिकट नहीं मिला और वो निर्दलीय मैदान में उतर गए तो यह सीट पूरे देश में चर्चित हो गई। रविंद्र भाटी के पक्ष में जिस तरह का महौल दिखा, वो अगर परिणाम में बदला तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए झटका होगा।

बाड़मेर लोकसभा सीट का समीकरण

बाडमेर में बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है। कैलाश चौधरी का मुकाबला न सिर्फ कांग्रेस के उम्मेद राम बेनीवाल से है, बल्कि 26 वर्षीय शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी से भी उन्हें चुनौती मिल रही है। यहां एक और समीकरण है, आखिरी बार 2004 में बाड़मेर लोकसभा सीट पर किसी राजपूत ने जीत दर्ज की थी, जब भाजपा के दिवंगत संस्थापक सदस्य जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह विजयी हुए थे। राजपूत समुदाय के कुछ लोग, जो भाजपा में वसुंधरा राजे के पतन को देख रहे हैं, उन्हें लगता है कि भाटी में वह सब कुछ है जो राजस्थान की राजनीति में अगला बड़ा चेहरा बनने के लिए जरूरी है। चौधरी और बेनीवाल दोनों ही जाट हैं।

End Of Feed