लोकसभा इलेक्शन 2024: क्या होती है आदर्श आचार संहिता? जानिए इससे जुड़ी A B C D

Adarsh Achar Sanhita Kya hai: क्या आप जानते हैं कि आदर्श आचार संहिता क्या है? इसके नियम-कानून क्या हैं? इसे लागू कौन करता है? इसके लागू होने पर क्या-क्या नहीं किया जा सकता है? इसी तरह के तमाम सवालों के जवाब आपको हम इस रिपोर्ट में दे रहे हैं। नीचे पढ़ें...।

आदर्श आचार संहिता से जुड़े हर सवालों के जवाब।

what is model code of conduct in hindi: भारत में किसी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा या अधिसूचना जारी की जाती है तो उसके बाद जहां चुनाव होने हैं वहां 'आदर्श आचार संहिता' लागू हो जाती है। ये संहिता मतगणना पूरी हो जाने तक यानी चुनावी नतीजे आने तक लागू रहती है। 'आदर्श आचार संहिता' का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में तमाम सवाल खड़े होने लगते हैं, जैसे- आदर्श आचार संहिता क्या है? इसके नियम-कानून क्या हैं? इसे लागू कौन करता है? आपको इसी तरह के सारे सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में दे रहे हैं।

आदर्श आचार संहिता क्या है?

लोकतंत्र की बुनियाद निष्पक्षता है और जब बात चुनाव की हो तो निष्पक्षता के साथ-साथ पारदर्शिता का होना अहम हो जाता है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव कराने के लिए अहम नियम-कानून हैं। 'आदर्श आचार संहिता' चुनाव के दौरान पैदा होने वाली चुनौतियों को कम करती हैं। चुनाव लड़ने वाली पार्टियां और उम्मीदवार जब मतदाताओं के बीच वोट मांगने जाते हैं तो तमाम हथकंडे आजमाते हैं, अपने पक्ष में हवा बनाने की हर कोशिश करते हैं, जिससे सभी को बराबर मौका दे पाना बड़ी चुनौती बन जाती है। लोकतंत्र में समानता का अधिकार है, ऐसे में आदर्श आचार संहिता इस अधिकार को कायम रखने में अहम भूमिका का निर्वहन करती है।

कब लागू होती है आचार संहिता?

निर्वाचन आयोग की ओर से जब भी किसी राज्य या भारत के आम चुनावों की तारीखों का ऐलान होता है, कार्यक्रम की घोषणा होती है, तो शेड्यूल जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है, जो चुनावी परिणाम आने तक जारी रहती है।

End Of Feed