Lok Sabha Election: पहले चरण में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में सबसे ज्यादा मतदान

Lok Sabha Election Voting Percentage: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Lok Sabha Election: पहले चरण में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में सबसे ज्यादा मतदान
मुख्य बातें
  • पहले चरण में लक्षद्वीप में सबसे अधिक मतदान
  • पहले चरण में बिहार में सबसे कम मतदान
  • दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में सबसे कम मतदान

Lok Sabha Election Voting Percentage: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में अबतक की हुई वोटिंग का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 66.14% तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें- Voting Date Change: लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर बदल गई मतदान की तारीख, अब छठे चरण में होगी वोटिंग

पहले चरण का हाल

मतदान के पहले चरण में, लक्षद्वीप (84.1 प्रतिशत) में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि बिहार (49.26 प्रतिशत) में सबसे कम मतदान हुआ। दूसरे चरण के मतदान में, मणिपुर में सबसे अधिक 84.85 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 55.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

वोटिंग डाटा

पहले चरण में 102 सीट के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कुल पंजीकृत तृतीय लिंग के मतदाताओं में 31.32 प्रतिशत ने मतदान किया है। वहीं दूसरे चरण में 88 सीट के लिए 66.99 पुरुष मतदाताओं ने और 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में तीसरे लिंग के पंजीकृत मतदाताओं में से 23.86ने मतदान किया।

2019 की तुलना में कम हुआ है मतदान

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोनों चरणों में मतदान में गिरावट देखी गई। 2019 के चुनावों में पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 69.43 और 69.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

सात चरणों में होना है मतदान

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं, जिसमें 543 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। दो चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद, शेष निर्वाचन क्षेत्रों में शेष पांच चरणों में 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited