तानाशाही के आरोप पर विपक्ष को PM का करारा जवाब, बोले-सभी आरोप झेल रहा हूं, इससे बड़ा डेमोक्रेसी का प्रूफ क्या होगा

Narendra Modi Exclusive Interview: कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि नेहरू जी का पहला संशोधन क्या था? संविधान का टिक मार्क करो? इमरजेंसी के वक्त अधिकतर पत्रकार जेलों में कविता लिखते थे, टिक मार्क करो। आपका गाना पसंद नहीं आया, मजरूह सुल्तानपुरी जी को जेल में डाल दिया। किशोर कुमार के सारे गाने बंद कर दिए।

Tanashah

टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत करते पीए मोदी।

Narendra Modi Exclusive Interview: देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी एवं ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। टाइम्स नाउ एवं टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ खास बातचीत में पीएम ने अपने ऊपर लगने वाले तानाशाही के आरोपों पर विपक्ष को घेरा। कांग्रेस एवं विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी सरकारों के समय अनुच्छेद 370 का खुला दुरुपयोग हुआ।

'डेमोक्रेसी का इतना बड़ा प्रूफ और क्या हो सकता है'

पीएम ने कहा कि 'ये सारी बातें यानी इस पूरे चैलेंज को आप एक बार आप अपने तरीके से निकालिए 100 प्वाइंट और टिक मार्क कीजिए मैं तो मानता हूं एक सप्ताह तक आपकी पाठशाला चलेगी। हम पूरी तरह डेमोक्रेट हैं। हमारी रगों में डेमोक्रेसी है, वरना जो गालियां पड़ रही हैं, जिस प्रकार का जुल्म हम पर हो रहा है, चुपचाप सहते जा रहे हैं, मजबूरी नहीं है।'

यह भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: चुनाव जीतने के लिए PM Modi ने राहुल गांधी को इशारों-इशारों में दी ये सलाह

'23 साल के सार्वजनिक जीवन में एक दाग नहीं लगा'

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का पूर्ण बहुमत के साथ, 10 साल से शासन, बेदाग सरकार 13, 14 साल का राज्य का मुखिया के रूप में शासन, 23 साल का लंबा जीवन एक दाग नहीं लगा है। उसके बावजूद भी ये जितनी गाली-गलौच को एक आदमी सह रहा है। एक शब्द बोले बिना सह रहा है। इससे बड़ा डेमोक्रेसी का प्रूफ क्या हो सकता है।'

Exclusive Interview : पीएम मोदी बोले-'नो इफ नो बट', रेवन्ना को वापस लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी चाहिए

इन्होंने मेरी मां को गाली देना नहीं छोड़ा है-पीएम

सुशांत सिन्हा ने इस बात का जिक्र करते हुए सवाल किया कि कि 'विपक्ष के कुछ नेता आपको तानाशाह बताते हैं और वे आजाद घूम रहे हैं, तो पता नहीं कौन से टाइप के आप तानाशाह हैं। जो कह रहे हैं कि मर जा मोदी वो भी बाहर घूम रहे हैं, पता नहीं कौन सी तानाशाही है।' इस सवाल पर पीएम ने कहा कि 'आप कुछ भी निकाल दीजिए जी, मेरी मां को गाली देना नहीं छोड़ा है, मेरे परिवार को गाली देना नहीं छोड़ा है, ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। लेकिन उन्होंने ऐसा डिक्टेटर का चित्र बना दिया कि उसके अंदर सारी गालियां चल जाती हैं और कुछ भी करो तो डिक्टेटर हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited