तानाशाही के आरोप पर विपक्ष को PM का करारा जवाब, बोले-सभी आरोप झेल रहा हूं, इससे बड़ा डेमोक्रेसी का प्रूफ क्या होगा

Narendra Modi Exclusive Interview: कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि नेहरू जी का पहला संशोधन क्या था? संविधान का टिक मार्क करो? इमरजेंसी के वक्त अधिकतर पत्रकार जेलों में कविता लिखते थे, टिक मार्क करो। आपका गाना पसंद नहीं आया, मजरूह सुल्तानपुरी जी को जेल में डाल दिया। किशोर कुमार के सारे गाने बंद कर दिए।

टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत करते पीए मोदी।

Narendra Modi Exclusive Interview: देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी एवं ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। टाइम्स नाउ एवं टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ खास बातचीत में पीएम ने अपने ऊपर लगने वाले तानाशाही के आरोपों पर विपक्ष को घेरा। कांग्रेस एवं विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी सरकारों के समय अनुच्छेद 370 का खुला दुरुपयोग हुआ।

'डेमोक्रेसी का इतना बड़ा प्रूफ और क्या हो सकता है'

पीएम ने कहा कि 'ये सारी बातें यानी इस पूरे चैलेंज को आप एक बार आप अपने तरीके से निकालिए 100 प्वाइंट और टिक मार्क कीजिए मैं तो मानता हूं एक सप्ताह तक आपकी पाठशाला चलेगी। हम पूरी तरह डेमोक्रेट हैं। हमारी रगों में डेमोक्रेसी है, वरना जो गालियां पड़ रही हैं, जिस प्रकार का जुल्म हम पर हो रहा है, चुपचाप सहते जा रहे हैं, मजबूरी नहीं है।'

End Of Feed