Assembly Election Results 2023: यहां देख पाएंगे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना चुनाव नतीजों की Live Streaming

Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana Election Result 2023 (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 2023): शुरुआत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना की सीटों के रुझान आएंगे फिर यही रुझान धीरे-धीरे नतीजों में तब्दील होंगे।

चार राज्यों में मतगणना की लाइव स्ट्रीमिंग।

Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana Election Result 2023 (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 2023): रविवार को यानी तीन दिसंबर को चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग की ओर से राज्यों में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले बैलेट पेपर से वोटों की गिनती की जाएगी इसके बाद ईवीएम से मतगणना का काम शुरू होगा। शुरुआत में इन चार राज्यों की सीटों के रुझान आएंगे फिर यही रुझान धीरे-धीरे नतीजों में तब्दील होंगे। इन राज्यों के चुनाव नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) देखी जा सकती है।

चार राज्यों के चुनाव नतीजों की Live Streaming

टाइम्स नाउ नवभारत लाइव टीवी

टाइम्स नाउ नवभारत वेबसाइट

टाइम्स नाउ फेसबुक अकाउंट

टाइम्स नाउ ट्विटर अकाउंट

4 दिसंबर को आएंगे मिजोरम के चुनाव नतीजे

बता दें कि मिजोरम के चुनाव नतीजे चार दिसंबर को आएंगे। पहले तीन दिसंबर को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के साथ मिजोरम के भी चुनाव नतीजे आने थे लेकिन चुनाव आयोग ने मिजोरम की मतगणना एक दिन के लिए आगे बढ़ा दी। मिजोरम के राजनीतिक दलों ने कहा कि रविवाद का दिन ईसाई समुदाय के लिए पवित्र है और इस दिन उनकी व्यस्तता रहती है। चूंकि, मिजोरम ईसाई बहुल राज्य है, ऐसे में चुनाव आयोग ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

2024 के सेमीफाइनल होंगे चुनाव नतीजे?

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में मुख्य चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस एवं कांग्रेस के बीच टक्कर है। मिजोरम में एमएनएफ एवं जेडपीएम के बीच कड़ा मुकाबला है। इन चुनाव नतीजों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।

End Of Feed