Model Code of Conduct Explained: आदर्श आचार संहिता कब होगी लागू, किन-किन चीजों पर लग जाएगी पाबंदी

Model Code of Conduct Explained in Hindi: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अपने संवैधानिक अधिकार के तहत, भारत के चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता विकसित की है, जो राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए मानदंड स्थापित करती है।

देश में कबसे लागू होगी आदर्श आचार संहिता

Model Code of Conduct: कल यानि कि शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा चुनाव आयोग करेगा। नियम कहता है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लग जाता है। मतलब कल दोपहर तीन बजे के बाद जैसे ही चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करेगा, देश में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। जिसके बाद से सरकार के कामकाज में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएंगे।

आदर्श आचार संहिता क्या है?

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अपने संवैधानिक अधिकार के तहत, भारत के चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता विकसित की है, जो राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए मानदंड स्थापित करती है। इसका उद्देश्य विपक्ष और सत्ता पक्ष को चुनाव के दौरान "समान अवसर" तैयार करना है। साथ ही निष्पक्ष चुनाव करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।

End Of Feed