पीएम मोदी कहां इनवेस्ट करते हैं अपना पैसा? एफिडेविट से हुआ खुलासा, इन दो योजनाओं पर करते हैं भरोसा

पीएम मोदी के 2024 के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 52,920 रुपये नकद हैं। उनके पास न तो जमीन है, न घर और न ही कार।

पीएम मोदी कहां करते हैं निवेश

PM Modi Investment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से उठकर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई। पीएम मोदी सावधि जमा और डाकघर योजनाओं जैसे पारंपरिक निवेश साधनों में विश्वास करते हैं। इसका खुलासा उनके नए चुनावी हलफनामे से हुआ जो उन्होंने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किया है। पीएम मोदी के 2024 के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 52,920 रुपये नकद हैं। उनके पास न तो जमीन है, न घर और न ही कार।

सावधि जमा और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में निवेश

पीएम मोदी के 2024 के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि पीएम मोदी की टैक्स योग्य आय 2018-19 में 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है। जब बचत और निवेश की बात आती है, तो पीएम मोदी सावधि जमा और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर भरोसा करते हैं।

कुल कितना निवेश

उनके पास भारतीय स्टेट बैंक में 2.85 करोड़ रुपये की सावधि जमा रसीदें (FDR)हैं। पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 9.12 लाख रुपये का निवेश किया है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) एक सरकारी निश्चित आय निवेश योजना है जो डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध है। क्लियरटैक्स के अनुसार, इसमें 7.7% वार्षिक ब्याज दर, धारा 80सी के तहत कर लाभ और कम जोखिम वाली सुविधा होती है। एनएससी में पांच साल की लॉक-इन अवधि होती है और शुरुआती निवेश 1,000 रुपये हो सकता है। एफडी और एनएससी में पीएम मोदी का कुल निवेश लगभग 3 करोड़ रुपये है।
End Of Feed