कृष्णानगर सीट : महुआ मोइत्रा बनाम अमृता रॉय, राजमाता पर BJP ने क्यों जताया भरोसा?

Who is Amrita Roy: मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आईं जिनमें कहा गया कि मोइत्रा को घेरने के लिए भाजपा महाराज कृष्णचंद्र के शाही परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे सकती है। अमृता गत 20 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हुईं।

कृष्णानगर सीट से अमृता रॉय हैं भाजपा उम्मीदवार।

Who is Amrita Roy: बंगाल की कृष्णानगर सीट पर इस बार हाई प्रोफाइल मुकाबला होने जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसी अपनी नेता महुआ मोइत्रा को टिकट दिया है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इस सीट के लिए उसने राजमाता अमृता रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजघराने से ताल्लुक रखने वालीं राजमाता इलाके में जाना-पहचाना नाम है। क्षेत्र में अमृता रॉय की पहचान एक समाज सेवी के रूप में भी है। भाजपा ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की और इस सूची में रॉय शामिल थीं।

गत 20 मार्च को भाजपा में शामिल हुईं अमृता रॉय

अमृता रॉय कृष्णानगर के शाही परिवार से आती हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पहचान राजबाड़ी की राजमाता के रूप में है। इस सीट को लेकर अटकलें भी चल रही थीं। कुछ दिनों पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आईं जिनमें कहा गया कि मोइत्रा को घेरने के लिए भाजपा महाराज कृष्णचंद्र के शाही परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे सकती है। इसी बीच अमृता गत 20 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हुईं।

लोग मुझे आशीर्वाद देंगे-राजमाता

कृष्णानगर क्षेत्र के स्थानीय नेताओं ने सबस पहले रॉय को यहां से उम्मीदवार बनाए जाने की रुचि दिखाई। भाजपा नेताओं का मानना है कि अमृता को उम्मीदवार बनाया जाना महाराज कृष्णचंद्र रॉय के नाम को राजनीति से सीधे जोड़ेगा। इलाके में आज भी लोग कृष्णचंद्र राय के शासन एवं उनकी विरासत को याद रखते हैं। उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अमृता राय ने 'आनंदबाजार ऑनलाइन' से कहा- नदिया के इतिहास में हर कोई राजा कृष्णचंद्र की भूमिका और योगदान को जानता है। मैं राजघराने की बहू के तौर पर सियासी मैदान में नहीं आई हूं बल्कि मैं आम लोगों की आवाज बनकर यहां पहुंची हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग दोनों हाथों से मुझे आशीर्वाद देंगे।

End Of Feed