ठेकेदार स्टार चंद्रू की कहानी, जो हैं दूसरे चरण का सबसे अमीर उम्मीदवार, कुमारस्वामी को दे रहे टक्कर

Richest Candidate of Second Phase Election: ​एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा दूसरे चरण में 622 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में सामने आए हैं।

स्टार चंद्रू के पास है 622 करोड़ की संपत्ति

मुख्य बातें
  • कांग्रेस उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
  • वेंकटरमण गौड़ा के पास 622 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।
  • उनकी पत्नी कुसुम के पास 329.32 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है।
Richest Candidate of Second Phase Election: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है, पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। चुनाव के दौरान एक से एक कैंडिडेट आ रहे हैं। कोई गरीब है तो कोई अमीर है, कोई लगातार जीत रहा है तो किसी ने आजतक जीत ही दर्ज नहीं की है। इसी बीच एक ठेकेदार की संपत्ति को लेकर हर ओर चर्चा हो रही है और हो भी क्यों नहीं, जब ठेकेदार की कमाई हर साल 16 करोड़ हो तो चर्चा होनी भी चाहिए। साउथ के इस मशहूर ठेकेदार को लोग स्टार चंद्रू के नाम से जानते हैं। असली नाम है वेंकटरमण गौड़ा (Venkataramane Gowda)।

कौन है स्टार चंद्रू

वेंकटरमण गौड़ा उर्फ 'स्टार चंद्रू' मांड्या जिले के नागमंगला तालुक के कन्नघट्टा गांव के रहने वाले हैं। कृषक परिवार में जन्मे चंद्रू ने अपनी स्कूली शिक्षा मांड्या में की और फिर बेंगलुरु से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के बाद स्टार चंद्रू ने ठेकेदारी का काम शुरू किया और एक निर्माण कंपनी, स्टार इंफ्राटेक शुरू की। स्टार चंद्रू के नाम से मशहूर वेंकटरमण गौड़ा मांड्या सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार है। स्टार चंद्रू, विधायक केएच पुट्टस्वामी गौड़ा के भाई हैं।
End Of Feed