Madhavi Latha: कौन है वो महिला, जिन्हें हैदराबाद से BJP ने ओवैसी के खिलाफ दिया टिकट
Who is Madhavi Latha: यह पहली बार है जब बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। पार्टी ने यहां असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ माधवी लता को टिकट दिया है। वह ओवैसी की कट्टर आलोचक हैं और हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर रहती हैं।
हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता
Hyderabad BJP candidate Madhavi Latha: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें तेलंगाना की हैदराबाद सीट भी शामिल है। यह सीट AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ मानी जाती है। ओवैसी परिवार का इस सीट पर 1984 से कब्जा रहा है। इस बार बीजेपी ने इस सीट पर महिला उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है। ऐसे में एकतरफा मुकाबले वाली इस सीट की चर्चा बढ़ गई है।
बीजेपी ने हैदराबाद सीट पर ओवैसी के खिलाफ महिला प्रत्याशी माधवी लता को उतारा है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने असदुद्दीन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां मंदिरों और हिंदुओं के घरों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। यहां तक कि मदरसों में भी बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है। बता दें, माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी की कट्टर आलोचक मानी जाती हैं और हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर भी रहती हैं। आइए जानत हैं माधवी लता के बारे में...
आखिर कौन हैं माधवी लता?
भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार इस सीट से भगवंत राव को मैदान में उतारा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है। माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, इसके अलावा वह भरतनाट्यम डांसर भी हैं। वह लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख हैं। राजनीति शास्त्र में एमए करने वाली माधवी लता हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर रहती हैं, उनके कई भाषण भी वायरल हो चुके हैं।
पहली बार महिला प्रत्याशी
यह पहली बार है जब बीजेपी ने हैदराबाद सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। 2019 में पार्टी ने भगवंत राव को टिकट दिया था। वह 2,82,186 वोटों से ओवैसी से हार गए थे और उन्हें लगभग 26 प्रतिशत वोट मिले। जबकि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को इस सीट से 5,17,471 यानी 58.95 प्रतिशत वोट मिले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited