Madhavi Latha: कौन है वो महिला, जिन्हें हैदराबाद से BJP ने ओवैसी के खिलाफ दिया टिकट

Who is Madhavi Latha: यह पहली बार है जब बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। पार्टी ने यहां असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ माधवी लता को टिकट दिया है। वह ओवैसी की कट्टर आलोचक हैं और हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर रहती हैं।

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता

Hyderabad BJP candidate Madhavi Latha: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें तेलंगाना की हैदराबाद सीट भी शामिल है। यह सीट AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ मानी जाती है। ओवैसी परिवार का इस सीट पर 1984 से कब्जा रहा है। इस बार बीजेपी ने इस सीट पर महिला उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है। ऐसे में एकतरफा मुकाबले वाली इस सीट की चर्चा बढ़ गई है।

बीजेपी ने हैदराबाद सीट पर ओवैसी के खिलाफ महिला प्रत्याशी माधवी लता को उतारा है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने असदुद्दीन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां मंदिरों और हिंदुओं के घरों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। यहां तक कि मदरसों में भी बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है। बता दें, माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी की कट्टर आलोचक मानी जाती हैं और हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर भी रहती हैं। आइए जानत हैं माधवी लता के बारे में...

End Of Feed