Who is Mohan Yadav: कौन हैं मोहन यादव, जो होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, कभी थे शिवराज सिंह चौहान के जूनियर

Who is Mohan Yadav: डॉ. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं। मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे। 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में वह एक बार फिर निर्वाचित हुए और उज्जैन दक्षिण सीट से ही विधायक बने।

मोहन यादव को भाजपा ने बनाया मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री (@drmohanyadav51)

Who is Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नए सीएम के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगा दी है। राज्य के अगले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। मोहन यादव का नाम काफी चौंकाने वाला है। शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नामों के सीएम बनने की चर्चा था, लेकिन सीएम की कुर्सी एक ऐसे नेता के हाथ लगी है, जो कभी शिवराज सिंह चौहान के जूनियर थे। उनकी सरकार में मंत्री थे।

कौन हैं मोहन यादव (who is Mohan Yadav)

डॉ. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं। मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे। 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में वह एक बार फिर निर्वाचित हुए और उज्जैन दक्षिण सीट से ही विधायक बने। इसके बाद 2 जुलाई 2020 को उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। तब मोहन यादव को शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री का पद मिला था।

मोहन यादव की शुरुआती जिंदगी

डॉ. मोहन यादव का जन्म उज्जैन में ही हुआ था। शुरुआती पढ़ाई भी उज्जैन में ही हुई। यहीं से उन्होंने राजनीति की शुरुआत भी की थी। छात्र जीवन में ही मोहन यादव ने राजनीति में कदम रखा और फिर आगे बढ़ते चले गए। महेंद्र यादव ने सीमा यादव से शादी की है। इनसे इनके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो पुत्र और एक पुत्री शामिल है।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed