Who is Pema Khandu: जानिए कौन हैं पेमा खांडू? अरुणाचल प्रदेश में भारी बहुमत के बीच खिलाया ‘कमल’, अब बनेंगे सीएम
Pema Khandu: अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदल गए हैं। बीजेपी यहां एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही है। तो आईए जानते हैं कि कौन हैं तीसरी बार सीएम बनने वाले पेमा खांडू...
फिर सीएम बनेंगे पेमा खांडू
Who is Pema Khandu: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझान अब नतीजों में बदल रहे हैं और भाजपा एक बार फिर यहां सरकार बना रही है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। पेमा खांडू अपनी सीट से पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके थे। 2019 में बीजेपी ने जहां 41 सीटों पर जीत हासिल की थी, इस बार 5 सीटें और ज्यादा हासिल कर ली है। तो आईए जानते हैं कि कौन हैं तीसरी बार सीएम बनने वाले पेमा खांडू...
दिल्ली विश्वविद्यालय से की हैं पेमा खांडू ने पढ़ाई
21 अगस्त 1979 को पैदा हुए खांडू को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता दोरजी खांडू भी राज्य के सीएम रह चुके हैं जिनकी तवांग के निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर 30 अप्रैल 2011 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। चीन की सीमा से सटे तवांग जिले के ग्यांगखर गांव के रहने वाले है। पेमा खांडू मोनपा जनजाति से आते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले पेमा खांडू सन 2000 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न पदों पर कार कार्य किया था। पहली बार 30 जून 2011 को मुक्तो निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध विधायक चुने गए। इस सीट से पहले उनके पिता विधायक थे। इसके बाद पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। 2014 में उन्होंने राज्य के पर्यटन और जल संसाधन मंत्री के रूप में भी काम किया।
खेलों में हैं पेमा खांडू की खास दिलचस्पी
फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे खेलों में दिलचस्पी रखने वाले पेमा खांडू ने राजनीति में आने के बाद से खेलों को बढ़ावा देने के लिए खूब प्रयास किए। 2014 में उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के नेतृत्व वाली सरकार में शहरी विकास मंत्री नियुक्त किया गया। हालांकि, अक्टूबर में, उन्होंने असंतुष्ट नेता कलिखो पुल का साथ देते हुए मंत्री पद छोड़ दिया था। पेमा खांडू ने बागी रूख अपनाते हुए कांग्रेस को लिखे अपने त्यागपत्र में कहा था कि आपके (तुकी) नेतृत्व वाली सरकार राज्य की आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में बुरी तरह विफल रही है। पार्टी विधायकों के भीतर न तो लोकतंत्र है और न ही राजनीतिक स्थिरता, जिसके कारण राज्य में शासन अपने सबसे निचले स्तर पर है। इसके कारण तुकी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: क्यों खास है मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट, सिंधिया राजघराने का रहा है राज
पेमा खांडू तीसरी बार संभालेंगे राज्य की कमान
बता दें, 16 जुलाई 2016 को पेमा खांडू को नबाम तुकी की जगह कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। खांडू ने 17 जुलाई 2016 को 37 साल की उम्र में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए थे। लेकिन दो महीने के अंदर ही उन्होंने बगावत कर दी थी। 16 सितंबर 2016 को, सीएम पेमा खांडू के नेतृत्व में सत्तारूढ़ दल के 43 विधायक कांग्रेस पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा की सहयोगी पीपुल्स पार्टी ऑफ (PPP) में शामिल हो गए थे और बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी। सरकार संकट में दिखने लगी लेकिन पेमा खांडू ने बहुमत साबित कर दिया था। बाद में पेमा खांडू भी भाजपा में शामिल हो गए थे। गेगोंग अपांग के बाद अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए थे। इसके बाद 2019 में राज्य विधानसभा में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की और पेमा खांडू के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाई थी। अब 2024 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पेमा खांडू तीसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited