दक्षिण में इस 'चाणक्य' ने फिर पलटी कांग्रेस की किस्मत! अब तेलंगाना में रंग लाई रणनीति, मोदी के अभियान में भी कर चुके हैं काम

Telangana Assembly Results 2023, Who is Sunil Kanugolu: कर्नाटक और तेलंगाना को कांग्रेस की झोली में डालने वाले कानुगोलू को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से अधिक जिम्मेदारियां दिए जाने की संभावना है।

चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू और तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस की जीत का जश्न मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ता।

Telangana Assembly Results 2023, Who is Sunil Kanugolu: तेलंगाना सूबे में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बाहर करते हुए दक्षिण भारत में अपना विस्तार किया है। केसीआर की पार्टी को पछाड़ते हुए कांग्रेस ने 64 विधानसभा सीटों पर रविवार (तीन दिसंबर, 2023) को जीत हासिल की। साथ ही पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

वैसे, वहां पर पार्टी की जीत के पीछे असल चेहरा सुनील कानुगोलू हैं, जो कि इस दल के लिए किसी चुनावी चाणक्य से कम नहीं हैं। कानुगोलू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के साथ मिलकर के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस को हराने के मकसद से कांग्रेस की रणनीति तैयार करने के लिए एक मजबूत जोड़ी बनाई। राव दक्षिणी राज्य में तीसरे कार्यकाल की तलाश में थे।

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद कानुगोलू ने राजस्थान और मध्य प्रदेश का भी रुख किया था लेकिन क्षेत्रीय क्षत्रप अशोक गहलोत और कमलनाथ कथित तौर पर चुनाव रणनीतिकार के सुझावों से एकमत नहीं थे। राजस्थान चुनावों से पहले, कानुगोलू ने संभावित उम्मीदवारों की जीत के बारे में आकलन किया था, पर कथित तौर पर गहलोत उनके सुझावों से सहमत नहीं हुए। गहलोत विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार की रणनीति बनाने के लिए नरेश अरोड़ा के ‘डिजाइनबॉक्स’ को ले आए।

End Of Feed