किस्मत हो तो सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी जैसी! बीच चुनाव BJP ने बनाया दिया मंत्री, भड़की कांग्रेस बोली- आचार संहिता का है उल्लंघन
सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी आज की तारीख में राजस्थान के करणपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग नहीं हुई थी, क्योंकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई थी।
सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी बनें राजस्थान सरकार में मंत्री
राजस्थान में आज नई नवेली भाजपा सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली। शनिवार को भजनलाल शर्मा सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ और कुल 22 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी का है। सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने नवगठित भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
कौन हैं सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी
सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी आज की तारीख में राजस्थान के करणपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग नहीं हुई थी, क्योंकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई थी। अभी करणपुर सीट पर मतदान ही नहीं हुआ तो रिजल्ट की बात ही छोड़ दीजिए, ऐसे में टीटी का मंत्री बनना, उनकी किस्मत की कहानी बयां कर रहा है।
भड़की कांग्रेस
सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनने के बाद से कांग्रेस भड़की दिख रही है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक बीजेपी पर हमला बोलते दिख रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा- ठकरणपुर में 5 जनवरी को होने वाले मतदान की आचार संहिता के प्रभावी होने के बावजूद वहां से भाजपा प्रत्याशी को मंत्री बनाना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन एवं वहां के मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है। निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह के असंवैधानिक कदम उठाना लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भाजपा आलाकमान के अहंकार को दर्शाता है।"
करणपुर सीट का समीकरण
करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ जनवरी को होगी। इस सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं। छह दिसंबर तक यहां 2 लाख 40826 मतदाता थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited