Yogendra Chandolia: कौन हैं योगेंद्र चंदोलिया जिन्हें हंसराज हंस का टिकट काटकर उत्तर पश्चिम दिल्ली से BJP ने बनाया उम्मीदवार

North West Delhi BJP Candidate Yogendra Chandolia: उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस सांसद थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है उनकी जगह योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है जानें उनके बारे में...

Who is Delhi BJP Candidate Yogendra Chandolia

उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट पर बीजेपी ने योगेंद्र चंदोलिया को मौका दिया है

Delhi BJP Candidate Yogendra Chandolia: उत्तर-पश्चिम दिल्ली बीजेपी ने हंसराज हंस का टिकट काटकर योगेंद्र चंदोलिया (Yogendra Chandolia) को मौका दिया है, यानी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया पर भरोसा रखकर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है, गौर हो कि बीजेपी के 72 उम्मीदवारों के नामों का एलान 13 मार्च को किया गया इस लिस्ट के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है।

नॉर्थ दिल्ली एमसीडी के मेयर भी रहे हैं

56 साल के योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली बीजेपी का जाना माना नाम है वो नॉर्थ दिल्ली एमसीडी के मेयर भी रहे हैं और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं वहीं चंदोलिया दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के चेयरमैन रहे हैं, इससे पहले दो बार निगम का चुनाव भी जीतकर पार्षद रह चुके हैं।

बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, नितिन गडकरी, खट्टर और अनुराग ठाकुर का भी नाम... यहां देखें की पूरी सूची

योगेंद्र चंदोलिया करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं

बता दें कि योगेंद्र चंदोलिया करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं पर उन्हें जीत हासिल नहीं हुई पर इस बार बीजेपी ने उन्हें जीत की उम्मीद के साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सीट पर उतारा है वहीं इससे पहले साल 2014 लोकसभा चुनाव में उदित राज इस सीट पर उम्मीदवार थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

बीजेपी ने दिग्गजों के टिकट काट दिए

बीजेपी ने 2 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया वहीं बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन, हंसराज हंस और प्रवेश वर्मा का टिकट काट दिया, गौर हो कि दिल्ली में बीजेपी ने अपने सात में से छह सांसदों के टिकट काट दिए हैं सिर्फ मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचाने में कामयाब हो रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited