Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर एमवीए और महायुति में संग्राम, नतीजे आने से पहले ही नेता गिनाने लगे बड़े-बड़े नाम

Maharashtra Assembly Election Results 2024 Updates: 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार शाम को मतदान होने के बाद सत्तारूढ़ और साथ ही विपक्षी मोर्चों ने दावा करना शुरू कर दिया है कि 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद जनादेश उनके पक्ष में ही होगा।

Maharashtra CM

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन?

Who Will Be Next Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Results 2024) के लिए वोटों की गिनती से पहले ही सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) दोनों की खेमों के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है। दोनों गठबंधनों के बीच इस बात को लेकर मतभेद उभर आए हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। दोनों खेमों की पार्टियों के नेता नतीजे आने से पहले ही सीएम पद पर अपना दावा ठोक रहे हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार शाम को मतदान होने के बाद सत्तारूढ़ और साथ ही विपक्षी मोर्चों ने दावा करना शुरू कर दिया है कि 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद जनादेश उनके पक्ष में ही होगा।

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live Updates

नाना पटोले ने कर दिया सीएम पद को लेकर दावा

मतदान के तुरंत बाद, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में एमवीए सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के रुझान से पता चलता है कि कांग्रेस को नई विधानसभा में सबसे अधिक सीटें मिलेंगी। उनकी टिप्पणी सहयोगी शिवसेना (UBT) को पसंद नहीं आई। इसके नेता संजय राउत ने कहा कि एमवीए के बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा सभी गठबंधन सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जाएगा। शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले से कहा है कि वह सीएम चेहरा होंगे तो राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और शीर्ष नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इसकी घोषणा करनी चाहिए।

सीएम पद के लिए नेताओं ने गिनाए नाम

एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (सपा) शामिल हैं और महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी-अजित पवार शामिल हैं। दोनों गठबंधनों ने दावा किया कि शनिवार को वोटों की गिनती के बाद उनका मोर्चा ही अगली सरकार बनाएगा। इससे भी आगे बढ़कर कई नेताओं ने दावा कर दिया कि उनकी पार्टी के सुप्रीमो ही सीएम पद संभालने जा रहे हैं। इसने गठबंधनों के भीतर ही मतभेद को सामने लाकर रख दिया है। खासतौर पर महायुति में इस तरह के दावे अधिक प्रमुखता से सामने आए हैं।

शिंदे और फड़णवीस पर दांव

महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चेहरे के रूप में लड़ा गया था। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने शिंदे के प्रति अपनी प्राथमिकता दिखा दी है। मुझे लगता है कि अगला सीएम बनना शिंदे का अधिकार है और हमें विश्वास है कि वह अगले सीएम होंगे। उधर, भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने सीएम पद के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई सीएम बन रहा है तो वह देवेंद्र फड़णवीस ही होंगे।

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live Updates

अजित पवार के लगे होर्डिंग

वहीं, एसीपी नेता अमोल मिटकारी ने सीएम पद के लिए अपनी पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम आगे बढ़ाया। मितकारी ने कहा, नतीजे जो भी हों, एनसीपी किंगमेकर होगी। अजित पवार के तो बकाया बड़े-बड़े पोस्टर भी लग गए जिसमें उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। वहीं, सीएम चेहरे के बारे में पूछे जाने पर फड़णवीस ने कहा कि सभी तीन महायुति दल एक साथ बैठेंगे और एक सही निर्णय लेंगे। पत्रकारों से अलग से बात करते हुए भाजपा नेता दारेकर ने एमवीए के सत्ता में आने की संभावना को खारिज करते हुए दावा किया कि महायुति अगली सरकार बनाएगी, और कहा कि विपक्षी गुट आंतरिक दरार से त्रस्त है।

बीजेपी का विपक्ष पर निशाना

एमवीए के भीतर विभाजन की बात करते हुए दारेकर ने कहा कि कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे और उनके पिता और पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार का समर्थन किया। ये आंतरिक दरारें एकता की कमी दिखाती हैं। आंतरिक सामंजस्य के बिना पार्टियां मुख्यमंत्री पर फैसला कैसे कर सकती हैं? भाजपा नेता ने कहा कि पटोले की मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षाएं 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' के अलावा और कुछ नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited