कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद दिया इस सवाल का जवाब
Who will be the Next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति ने दमदार जीत हासिल करती हुई दिख रही है। ऐसे में सवाल इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है कि सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने इस सवाल का जवाब दिया है।
एकनाथ शिंदे ने सीएम की कुर्सी को लेकर क्या कहा?
Eknath Shinde on Maharashtra CM Post: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया है। महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगी, साथ चुनाव लड़े..साथ फैसला लेंगे।
एकनाथ शिंदे ने बताया- कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के नेता लड्डूओं के साथ जश्न मना रहे हैं, महायुति राज्य में सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, "अंतिम नतीजे आने दीजिए... फिर, जिस तरह हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर फैसला लेंगी कि सीएम कौन होगा।"
शिंदे ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं। यह एक शानदार जीत है। मैंने पहले भी कहा था कि महायुति को शानदार जीत मिलेगी। मैं समाज के सभी वर्गों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा करता हूं।"
भाजपा ने बताया- कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला सीएम?
महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है। सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमें महाराष्ट्र की जनता की तरफ से इतना प्यार मिलेगा हमने कभी नहीं सोचा था । हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि महाराष्ट्र के लोग हमें इतना प्यार देंगे। निसंदेह हम इससे बहुत खुश हैं।” उन्होंने स्पष्ट कहा, “इस बार मुख्यमंत्री का पद भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को ही मिलना चाहिए। आमतौर पर मुख्यमंत्री सबसे बड़ी पार्टी से बनता है, तो इस लिहाज से देखें तो मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड चुनाव में JMM गठबंधन की जीत! बच्चों को दुलारते दिखे CM हेमंत; लिखा 'मेरी शक्ति'
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में RLD उम्मीदवार की बड़ी जीत, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
Instagram पर 56 लाख, Facebook पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले सिर्फ 146; इस Big Boss प्रतिद्वंद्वी का चुनाव में बुरा हाल
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी 58 हजार वोटों से आगे, 2 दौर की मतगणना बाकी
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited