कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद दिया इस सवाल का जवाब

Who will be the Next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति ने दमदार जीत हासिल करती हुई दिख रही है। ऐसे में सवाल इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है कि सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने इस सवाल का जवाब दिया है।

एकनाथ शिंदे ने सीएम की कुर्सी को लेकर क्या कहा?

Eknath Shinde on Maharashtra CM Post: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया है। महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगी, साथ चुनाव लड़े..साथ फैसला लेंगे।

एकनाथ शिंदे ने बताया- कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के नेता लड्डूओं के साथ जश्न मना रहे हैं, महायुति राज्य में सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, "अंतिम नतीजे आने दीजिए... फिर, जिस तरह हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर फैसला लेंगी कि सीएम कौन होगा।"

शिंदे ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया

महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं। यह एक शानदार जीत है। मैंने पहले भी कहा था कि महायुति को शानदार जीत मिलेगी। मैं समाज के सभी वर्गों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा करता हूं।"

End Of Feed