आखिर क्यों सिरसा में बीजेपी ने खुद अपने ही उम्मीदवार को चुनावी मैदान से लिया हटा, खुद अशोक तंवर ने वापस करवाया नामांकन

हरियाणा में सिरसा सीट से हटने के बाद बीजेपी अब 89 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस भी 89 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने एक सीट सीपीआईएम के लिए छोड़ी है।

सिरसा से भाजपा उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन

मुख्य बातें
  • सिरसा सीट पर बीजेपी नहीं लड़ेगी चुनाव
  • गोपाल कांडा को सिरसा सीट पर समर्थन
  • सिरसा सीट ने भाजपा उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अजब-गजब नजारे दिख रहे हैं। किसी सीट पर पार्टी बागियों से परेशान है तो किसी गठबंधन के सहयोगी ही अलग रास्ते पर दिख रहे हैं, अब सिरसा सीट से एक अलग कहानी सामने आई है। यहां से भाजपा ने अपने ही उम्मीदवार का पर्चा वापस करा दिया है। मतलब अब सिरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी चुनाव ही नहीं लड़ रही है। अब ऐसा क्या हुआ है जिसके कारण बीजेपी को सिरसा सीट से पीछे हटना पड़ा है? इस सवाल का जवाब हैं गोपाला कांडा। सिरसा सीट पर बीजेपी गोपाल कांडा को समर्थन करेगी।

अशोक तंवर ने वापस करवाया नामांकन

सिरसा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उनका नामांकन वापस कराने खुद भाजपा नेता अशोक तंवर पहुंचे थे। जांगड़ा ने पीटीआई को बताया-‘‘मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। यह निर्णय राज्य और देश के हित में लिया गया है...हमें ‘कांग्रेस मुक्त हरियाणा’ सुनिश्चित करना है।’’
End Of Feed