मतदान के तुरंत बाद मेरठ छोड़ मुंबई क्यों चले गए अरुण गोविल, डिलीट किए गए ट्वीट से उठे कई सवाल

अरुण गोविल के डिलीट किए गए ट्वीट ने कई कयासों को जन्म दिया है। कुछ लोग इसे उनकी किसी शख्स से नाराजगी का असर बता रहे हैं। जानिए क्.या है पूरा मामला।

मेरठ से उम्मीदवार अरुण गोविल

Arun Govil News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद भाजपा के मेरठ उम्मीदवार अरुण गोविल तुरंत मुंबई चले गए। इसे लेकर कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल पर पैराशूट राजनीति का आरोप लगाया। यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने ट्विटर पर लिखा- पता चला है कि अरुण गोविल, जो मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार थे, चुनाव खत्म होने के अगले ही दिन मुंबई के लिए रवाना हो गए। शायद उन्हें जनता के बीच रहने में दिक्कत होती थी। यह व्यक्ति कल मतदान केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी करवा रहा था।

पैराशूट राजनीति?

अजय राय ने लिखा, केवल भगवान ही हमें ऐसे नेता-अभिनेता से बचा सकते हैं! वैसे बीजेपी के ज्यादातर नेताओं की यही नीति है। उन्हें जनता और जमीन की कोई चिंता नहीं है। वे केवल पैराशूट राजनीति में विश्वास करते हैं। यूपी कांग्रेस प्रमुख ने ये आरोप तब लगाए जब अरुण गोविल ने एक पोस्ट में दोहरे चेहरे को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। इसे किसी व्यक्ति से उनकी नाराजगी से जोड़ा जा रहा था। हालांकि, उन्होंने ये पोस्ट तुरंत डिलीट भी कर दी थी।

अरुण गोविल का ट्वीट

अरुण गोविल बोले, आपके प्यार-समर्थन के लिए आभारी

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा, 24 मार्च को होली पर भारतीय जनता पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर, मैं 26 मार्च को आपके बीच पहुंचा। मैं 1 महीने तक आपके साथ रहा और आपके समर्थन से चुनाव प्रचार किया। चुनाव संपन्न हो गया। मैं आपके प्यार, समर्थन और सम्मान के लिए आपका बहुत आभारी हूं।
अब, पार्टी के निर्देश पर मैं यहां अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मुंबई में हूं। पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए अन्य क्षेत्रों में भेजने की योजना बना रही है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, मैं आपके बीच आऊंगा और मेरठ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मेरठ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास शुरू करूंगा।
End Of Feed