JP Nadda Exclusive: कांग्रेस को मुसलमानों से इतना लगाव क्यों हैं, नड्डा ने बताई इसके पीछे की वजह
JP Nadda Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टाइम्स नाउ नवभारत पर एक्सक्लूसिव बातचीत में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
JP Nadda Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से पहले BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने टाइम्स नाउ व टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम के प्रति अपनी बात रखी वहीं उन्होंने 400 पार, मोदी सरकार के कामकाज, राहुल गांधी, ममता बनर्जी आदि पर खुलकर अपनी राय रखी।
इस चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करना क्यों जरूरी है?
जेपी नड्डा
पीएम मोदी ने जो भी योजनाएं बनाईं उसमें समाज के हर तबके का ध्यान रखा और उसमें कोई भेदभाव नहीं किया, इन 10 सालों में पीएम मोदी ने कभी नहीं कहा- "हम मुस्लिमों के लिए कर रहे हैं" हमने मुस्लिमों के इतना कुछ किया पर कभी भी एक वाक्य नहीं कहा, वहीं ये कांग्रेस पार्टी जो फूट डालो राज करो की नीति पर चलती है उसने अपने घोषणापत्र में लिखा- Special Treatment will given to Minority...नड्डा ने कहा उनके लिए माइनोरिटी कौन हैं-मुस्लिम...पर जब हम माइनोरिटी बोलते हैं तो उसमें मुस्लिम शब्द आता ही है।
जेपी नड्डा
वहीं नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों की बात नहीं रख रही हैं बल्कि वो घुसपैठियों की प्रवक्ता हैं और ये मैं जिम्मेदारी से ममता बनर्जी पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहा हूं, घुसपैठियों को पोषित करना, उन्हें संभाल कर रखना यही ममता का काम है। इसके अलावा नड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान कम वोटिंग के लिए इंडी अलायंस जिम्मेदार है, पहले दो चरणों में कांग्रेस और इंडी अलायंस तो एक तरह से लड़ ही नहीं रहे थे तो इनका वोटर मान चुका था कि बीजेपी तो 400 पार पहुंच रही है, तो इन्हें वोट क्या देना।
ये भी पढें-2029 का चुनाव हम मोदी जी के नेतृत्व में लड़ेंगे- जेपी नड्डा ने बता दिया कैसा होगा BJP का भविष्य
नाविका कुमार
नड्डा जी, विपक्ष में, राहुल गांधी कहते हैं कि आप लिखकर ले सकते हैं कि बीजेपी 150 के पार 1 सीट भी नहीं जीतेगी। प्रियंका गांधी कहती हैं कि आप 180 पार नहीं करेंगे। अरविंद केजरीवाल गिनती 230 बताई है. ऐसे बयान सुनकर क्या आपके मन में कभी संदेह आया?
जेपी नड्डा
सबसे पहले, यह पूछा जाना चाहिए कि आपके द्वारा बताए गए 3 नामों- राहुल, प्रियंका और अरविंद केजरीवाल को कौन गंभीरता से लेता है? दूसरे, इससे साबित होता है कि उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। आप बीजेपी की सीटों का अनुमान लगाने में व्यस्त हैं, इससे पता चलता है कि उनके पास विचार करने के लिए अपना कोई विषय नहीं है, उनके पास अपना कुछ भी नहीं है, लेकिन वे दूसरों की आलोचना में लगे रहते हैं।
'बेचारे गणित में कमज़ोर हैं, 4 जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा'
इसके अलावा नड्डा ने कहा- ये वो लोग हैं जो ज़मीन से कटे हुए हैं, उनमें ज़मीनी हक़ीक़त की समझ नहीं है। हम उन लोगों में से नहीं हैं जो उनकी विचलित करने वाली राजनीति में फंस जाएं। यही कारण है कि अब तक के 6 चरणों में, छठा चरण पूरा होने के साथ, हम उनसे बहुत आगे निकल गए हैं। हम उनकी ध्यान भटकाने की राजनीति में नहीं फंसे, हमें सिर्फ अपना काम करना था, जिस पर हमने पूरी लगन से फोकस किया।' बेचारे गणित में कमज़ोर हैं। 4 जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा - हम सब देखेंगे कि कौन सही था और कौन गलत।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
फडणवीस बोले- MVA ने मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों को यह पसंद नहीं आया
Maharashtra Result: 'संतों का श्राप-सूपड़ा साफ', महाराष्ट्र में करारी हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज
CM विष्णुदेव साय ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर दी बधाई, कांग्रेस पर साधा निशाना
Kundarki Seat: यूपी की कुंदरकी सीट का नतीजा चौंकाता है, 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर BJP की शानदार जीत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited