लोकसभा के साथ चार राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव, लेकिन जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं? जान लीजिए वजह

Jammu Kashmir Assembly Elections: आंध्र प्रदेश में एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग होगी, तो ओडिशा में दो चरणों 13 मई और 20 मई को मतदान होंगे। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हालांकि, इस चुनावी कार्यक्रम के साथ देश की जनता जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी इंतजार कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ...

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Jammu Kashmir Assembly Elections: देश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा हो गई है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश में एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग होगी, तो ओडिशा में दो चरणों 13 मई और 20 मई को मतदान होंगे। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हालांकि, इस चुनावी कार्यक्रम के साथ देश की जनता जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी इंतजार कर रही थी। लोगों की उम्मीद थी कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा लोकसभा चुनाव के साथ की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइए जानते हैं इसका कारण क्या है?

जानिए पहला कारण

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में 107 विधानसभा सीटों का प्रावधान था, जिसमें 24 पीओके के लिए आरक्षित थे। बाद में डिलिमिटेशन में सीटों की संख्या बढ़ाकर पीओके की 24 सीटों के साथ 114 कर दी गई। इसके अनुरूप जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन दिसंबर 2023 में किया गया। इसलिए पहले वहां चुनाव नहीं कराये जा सके।
End Of Feed