'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार

Delhi Chunav 2025: दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी वादों की छड़ी लगा दी है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पलटवार करते हुए पूछा कि 2015 और 2018 के चुनावों में भी इसका वादा किया गया था। अभी तक यह क्यों नहीं हुआ?

नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित

Delhi Chunav 2025: दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी वादों की छड़ी लगा दी है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया जिसको लेकर नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने पलटवार करते हुए कहा कि अब तक किराएदारों को मुफ्त बिजली पानी मिली।

केजरीवाल का बड़ा ऐलान

केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो किराएदारों को भी मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे किराए पर रहने वाले लोग मिलते हैं और वे कहते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधा तो मिली हैं, लेकिन वे मुफ्त बिजली और पानी की योजनाओं से वंचित हैं।

इस पर संदीप दीक्षित ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 2015 और 2018 के चुनावों में भी इसका वादा किया था। अभी तक यह क्यों नहीं हुआ? वे 10 साल से यही कह रहे हैं... अब चुनाव आ गए हैं तो उनका झूठ फिर से शुरू हो गया है। इस दौरान, AAP की डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' पर कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि चुनाव के दौरान आप जो भी प्रचार करते हैं उसे पहले चुनाव आयोग से पास कराना होता है। अगर वह पास नहीं हुआ है तो उसे आप नहीं चला सकते हैं।

End Of Feed