प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ क्यों नहीं थे खरगे, दूर खड़े दरवाजे से झांकते रहे; BJP ने शेयर किया- VIDEO

Mallikarjuna Kharge: बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर दलित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान करने के आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खरगे कमरे के बाहर गेट से झांकते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि वीडियो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के समय का है।

गेट के बाहर से झांक रहे थे मल्लिकार्जुन खरगे, BJP ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर दलित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान का आरोप लगाया हैं। पार्टी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे कमरे के बाहर गेट से झांकते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि वीडियो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के समय का है। भाजपा का आरोप है कि परिवार का नहीं होने के कारण खरगे के साथ ऐसा बर्ताव हुआ था।

जानकारी के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि वायनाड में कथित त्रिमूर्ति की तरफ से आज मल्लिकार्जुन खरगे जैसे वरिष्ठ सांसद और दलित नेता के प्रति ऐसा बर्ताव बेहद निराशाजनक है। AICC का अध्यक्ष हो या PCC का, क्या यह परिवार उन लोगों को अपमानित करने में गर्व महसूस करता है, जिन्हें वह महज एक रबर स्टाम्प मानता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखा कि जब फर्स्ट फैमिली प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर रही थीं, तब आप कहां थे खरगे साहब? बाहर खड़े कर दिए गए थे, क्योंकि वह परिवार नहीं हैं। सोनिया परिवार के अहंकार और अधिकार की वेदी पर आत्मसम्मान और गरिमा की बलि चढ़ गई। जरा सोचिए कि अगर ये वरिष्ठ दलित नेता और पार्टी अध्यक्ष के साथ ऐसा करते हैं, तो ये वायनाड के लोगों के साथ कैसा बर्ताव करेंगे।

End Of Feed