Alwar Lok Sabha Constituency: अलवर लोकसभा सीट पर क्या हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी या ललित यादव कर देंगे 'खेला'
Alwar Lok Sabha Constituency: अलवर में जटिल जाति परिदृश्य भूपेंद्र की चिंताओं को और बढ़ाता है। दोनों उम्मीदवार एक ही समुदाय से हैं, इसलिए प्रमुख यादव वोटों को लेकर कड़ी रस्साकशी चल रही है। लेकिन मेव/मुस्लिम समुदाय के करीब 3.5 लाख मतदाता और करीब 4.5 लाख एससी मतदाता पारंपरिक कांग्रेस समर्थक हैं, ऐसे में भूपेंद्र के सामने उन्हें लुभाने की बड़ी चुनौती है
अलवर लोकसभा सीट पर यादव बनाम यादव की लड़ाई
Alwar Lok Sabha Constituency: अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी तीसरी जीत की कोशिश में है। बीजेपी ने अपने सबसे बेहतरीन रणनीतिकार भूपेंद्र यादव को यहां से टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अपने युवा विधायक ललित यादव पर भरोसा जताया है। इस सीट पर दो यादवों के बीच प्रमुखता से लड़ाई है। अलवर कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है, जिसने 1952 के चुनावों के बाद से 11 बार सीट जीती है।
दोनों पार्टियों की साख दांव पर
भाजपा की जीत न केवल भूपेंद्र यादव के नेतृत्व के दावों को पुख्ता करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भी रेखांकित करने के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले दो लोकसभा चुनावों में भगवा ब्रिगेड ने सभी सीटें जीती हैं। कांग्रेस के लिए भी बहुत कुछ दांव पर लगा है। हाल ही में राजस्थान चुनाव हारने के बावजूद, कांग्रेस के पास अलवर की 8 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें हैं। उन विजेताओं में टीका राम जूली भी शामिल हैं, जो राज्य में विपक्ष के नेता बनने वाले पहले दलित हैं। अब वे अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं, और निश्चित रूप से, उम्मीदवार ललित यादव राजस्थान की राजनीति के उभरते सितारे के रूप में अपना कद बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।
अलवर में जातीय समीकरण
अलवर में जटिल जाति परिदृश्य भूपेंद्र की चिंताओं को और बढ़ाता है। दोनों उम्मीदवार एक ही समुदाय से हैं, इसलिए प्रमुख यादव वोटों को लेकर कड़ी रस्साकशी चल रही है। लेकिन मेव/मुस्लिम समुदाय के करीब 3.5 लाख मतदाता और करीब 4.5 लाख एससी मतदाता पारंपरिक कांग्रेस समर्थक हैं, ऐसे में भूपेंद्र के सामने उन्हें लुभाने की बड़ी चुनौती है, जबकि 1.2 लाख जाट मतदाता भी भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं।
पिछले चुनावों का रिजल्ट
2014 में, भाजपा के महंत चांद नाथ यादव ने कांग्रेस के भवर जितेन्द्र सिंह को हराया था। 2019 में, भाजपा के बाबा बालक नाथ यादव ने कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव को हराकर जीत हासिल की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited