झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? बोले गिरीश चोडणकर- सभी 81 सीटों के लिए तैयारी कर रही है CONG

कांग्रेस ने उम्मीदवारों को फाइनल करने के लिए तीन सदस्यी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को कहा कि पार्टी फिलहाल झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन एक कार्यक्रम के दौरान

मुख्य बातें
  • झारखंड में सभी सीटों पर कांग्रेस की तैयारी
  • जेएमएम के साथ गठबंधन में है कांग्रेस
  • सत्ता में भी कांग्रेस है जेएमएम के साथ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस समय चारों ओर से घिरे हैं, कभी खास रहे नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, ईडी की केस चल ही रहा है, अब कांग्रेस ने ऐसी बात कह दी है, जिससे भाजपा खुश होगी तो हेमंत सोरेन दुखी। कांग्रेस ने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। कांग्रेस इस समय जेएमएम के साथ है और सत्ता में भी है।

कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए मांगे आवेदन

कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को कहा कि पार्टी फिलहाल झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है। गिरीश चोडणकर की अध्यक्षता वाली कमेटी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के वास्ते शनिवार को राजधानी रांची पहुंची। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहे सभी लोगों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। चोडणकर ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘‘हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 50 से 100 आवेदन मिल रहे हैं। वर्तमान में, पार्टी राज्य में सभी 81 सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है।’’
End Of Feed