Heat Wave in Delhi Election: क्या दिल्ली के चुनाव पर पड़ेगा भीषण गर्मी और लंबे वीकेंड का असर? 25 मई को मतदान

Severe Heat Affect on Delhi Election: शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 1 जून तक उन्हें चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिली। मौजूदा चुनावी माहौल में दिल्ली को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी जा रही होगी। तो क्या दिल्ली के चुनाव पर भीषण गर्मी और लंबे वीकेंड का असर पड़ेगा?

दिल्ली में मतदाताओं पर प्रचंड गर्मी का कितना पड़ेगा असर?

Delhi Voter Turnout: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में देशभर की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, इसी कड़ी में 25 मई को ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान होंगे, जिसके लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है। सभी सात सीटों पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक पर मतदान होगा। ऐसे में एक सवाल ये उठ रहा है कि क्या दिल्ली के चुनाव पर भीषण गर्मी और लंबे वीकेंड का असर पड़ेगा?

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकल सरगर्मी

शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ही दिन पहले दिया है, गिरफ्तारी और फिर 50 दिनों से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हें अदालत से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली। दिल्ली का यह चुनाव मौजूदा सियासी हालातों के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा उत्सुकता वाला चुनाव माना जा रहा है। जहां बीजेपी को एक और क्लीन स्वीप की उम्मीद है, वहीं INDI गठबंधन में सहयोगी आप और कांग्रेस सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं।

गर्मी और लंबा वीकेंड बिगाड़ सकता है खेल?

राष्ट्रीय राजधानी में चिलचिलाती गर्मी के कारण मतदाताओं के मतदान केंद्रों से दूर रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने शहर में रेड अलर्ट जारी किया है। मतदान के दिन राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने की आशंका है और पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के सभी चरण-छह चुनाव वाले राज्यों में लू की स्थिति देखी जाएगी, साथ ही कई क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा।

End Of Feed