PM Modi Exclusive: आलरेडी हम पार्लियामेंट में 400 थे- नतीजों से पहले ही पीएम मोदी ने बता दिया कैसे है NDA लक्ष्य के करीब
PM Narendra Modi Exclusive Interview: इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब पीएम मोदी से पूछा गया कि 400 का टारगेट अचीव हो जाएगा? तो पीएम मोदी ने संसद के अंदर का गणित समझाते हुए ये साफ कर दिया कि NDA इस लक्ष्य के कितना करीब है।
टाइम्स नाउ नवभारत पर पीएम मोदी एक्सक्लूसिव
PM Narendra Modi Exclusive Interview: टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के नारे 'अबकी बार 400 के पार' को लेकर कहा कि उनकी सरकार पहले से ही संसद में 400 सांसदों के सहयोग से चल रही है। यानि कि ये नारा भले ही नया है, लेकिन लक्ष्य तो पहले से ही हासिल है।
ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi Exclusive Interview Live: काशी से मेरा रिश्ता मां-बेटे जैसा- टाइम्स नाउ नवभारत से बोले पीएम मोदी
अपने लक्ष्य के कितना करीब NDA?
टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब पीएम मोदी से पूछा गया कि 400 का टारगेट अचीव हो जाएगा? तो पीएम मोदी ने संसद के अंदर का गणित समझाते हुए ये साफ कर दिया कि NDA इस लक्ष्य के कितना करीब है।
400 के पार नारे पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- देखिये आज हमारे सीटिंग MP कितने हैं, हम 2019 में जीत के आये, तब NDA 359 के आस पास था, फिर ये आंध्र की पॉलिटिकल पार्टी और ओडिशा की वो हमेशा हमारे साथ रहे, तो वो करीब 35 लोग हैं, फिर नॉर्थ ईस्ट के लोग हमारे साथ रहे हमेशा, तो हम ऑलरेडी फंक्शनल-वे में कहें NDA+ जिसको कहें तो हम 400 करीब-करीब थे। ऑलरेडी हम पार्लियामेंट में 400 थे। ये फिर लोगों को क्यों आश्चर्य हो रहा है कि 400, 400, 400... ठीक है एक शब्द में आया, लेकिन रियलिटी ये है कि हम ऑलरेडी करीब करीब 400 एमपी के सहयोग से ही संसद चलाए हैं।
ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर ईवीएम मेरे हाथ में होता तो मैं इतनी मेहनत क्यों करता? पीएम मोदी ने कहा - "अब EVM को लेकर क्या फर्जी चलाते हैं, कोई मुझे बताए, लोग मुझे कहते हैं मोदी जी इतनी मेहनत क्यों करते हो? कभी तो सोचो। अगर EVM मेरे हाथ में होता तो मुझे ये मेहनत करने क्या जरूरत है। मैं दिन रात मर रहा हूं, टूट रहा हूं, देश की जनता के पास क्यों जा रहा हूं। लेकिन फेक चलाए जा रहे हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
भारत कोई धर्मशाला नहीं जहां कोई भी आकर बस सकता है, झारखंड में गरजे शिवराज चौहान
दुनिया की कोई भी ताकत आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती, बोले पीएम मोदी
UP By Election: गर्माया चुनावी माहौल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 8 नवंबर से करेंगे प्रचार का आगाज
मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चुनाव आचार संहिता के बीच जब्त किए 2.3 करोड़ रुपये, 12 लोग हिरासत में
सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बोले अजित पवार, महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद नहीं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited