Amethi Seat: अमेठी से राहुल गांधी नहीं वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव? मेनका की पीलीभीत हो सकती है वापसी

Amethi Seat: जब से राहुल गांधी 2019 में अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए, तब से उन्होंने अपने 'पारिवारिक निर्वाचन क्षेत्र' को फिर से हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं वरुण गांधी (फोटो- varungandhi80)

Amethi Seat: उत्तर प्रदेश की लोकसभा की बड़ी सीटों में से एक अमेठी सीट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी, अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वरुण गांधी के विद्रोही तेवर को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें इस बार टिकट नहीं देगी। वहीं राहुल गांधी अमेठी से इस बार लड़ेंगे या नहीं, साफ नहीं है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि वरुण गांधी निर्दलीय अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। जिन्हें कांग्रेस और सपा का समर्थन हासिल होगा। वहीं मेनका गांधी की पीलीभीत वापसी हो सकती है। जहां से वरुण गांधी अभी सांसद हैं।

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना कम

जब से राहुल गांधी 2019 में अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए, तब से उन्होंने अपने 'पारिवारिक निर्वाचन क्षेत्र' को फिर से हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। राहुल अब केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं और सूत्रों की मानें तो राहुल फिर से वायनाड से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।

End Of Feed