दुनिया के शीर्ष नेताओं ने PM Modi को दी जीत की बधाई, मेलोनी से लेकर राष्ट्रपति मैक्रों तक... यहां देखें पूरी लिस्ट

मोदी ने भारत में संपन्न 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं के बधाई संदेशों के लिए उनका धन्यवाद किया है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विश्व के नेताओं के संदेशों का जवाब दिया।

मेलोनी से लेकर राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को दी बधाई।

नरेन्द्र मोदी ने भारत में संपन्न 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं के बधाई संदेशों के लिए उनका धन्यवाद किया है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विश्व के नेताओं के संदेशों का जवाब दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। जवाब में, पीएम ने कहा कि मेरे दोस्त Emmanuel Macron आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रणनीतिक साझेदारी असाधारण विश्वास और आत्मविश्वास से रेखांकित होती है। मैं अपने लोगों और दुनिया के लाभ के लिए हमारे क्षितिज 2047 विजन को साकार करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम ने कहा कि उन्हें अपने मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का फोन आने पर खुशी हुई, उन्होंने कहा कि वे वास्तव में उनके शब्दों और भारतीय लोकतंत्र के लिए उनकी प्रशंसा को महत्व देते हैं। मेरे मित्र राष्ट्रपति Joe Biden का फोन आने पर खुशी हुई। बधाई के उनके गर्मजोशी भरे शब्दों और भारतीय लोकतंत्र के लिए उनकी प्रशंसा को बहुत महत्व देता हूं। पीएम ने एक्स पर जवाब दिया कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी आने वाले वर्षों में कई नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार है। हमारी साझेदारी मानवता के लाभ के लिए वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनी रहेगी।

मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ जी आपके हार्दिक संदेश के लिए धन्यवाद। मॉरीशस हमारी पड़ोसी प्रथम नीति, विजन सागर और ग्लोबल साउथ के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं हमारी विशेष साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं। भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे की पोस्ट के जवाब में मोदी ने कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद । भारत-भूटान संबंध निरंतर मजबूत होते रहेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री कॉमरेड प्रचंड की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉमरेड प्रचंड जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग की आशा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री रानिल विक्रमसिंघे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि धन्यवाद, रानिल विक्रमसिंघे। मैं भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी पर हमारे निरंतर सहयोग की आशा करता हूं। श्रीलंका के कार्यकारी राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे मित्र महिंदा राजपक्षे। जैसे-जैसे भारत-श्रीलंका साझेदारी नई ऊंचाइयों को छू रही है, मैं आपके निरंतर सहयोग की आशा करता हूं। श्रीलंका के फील्ड मार्शल सरथ फोन्सेका की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि धन्यवाद सरथ फोन्सेका। श्रीलंका के साथ हमारे संबंध विशेष हैं। हम इसे और प्रगाढ़ तथा मजबूत बनाने के लिए श्रीलंका की जनता के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

End Of Feed