प्रशांत किशोर के बाद BJP को कितनी सीटें दे रहे योगेंद्र यादव? फिर से INDIA गठबंधन के लिए बुरी खबर

Yogendra Yadav Poll Prediction: योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के घटक दलों की मदद से तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी। वहीं, कांग्रेस को 85 से 100 और इंडिया गठबंधन को 120 से 135 सीटें मिल सकती हैं। प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव की चुनावी भविष्यवाणी का समर्थन किया है।

चुनाव विश्लेषज्ञ योगेंद्र यादव

Yogendra Yadav Poll Prediction: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। छठे चरण के आज मतदान हो रहे हैं और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होते ही आम चुनाव पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इसके बाद सभी को इंतजार 4 जून का होगा, इसी दिन चुनाव आयोग आम चुनाव के नतीजे जारी करेगा। लेकिन इससे पहले ही नई सरकार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बड़े-बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ कई तरह के दावे कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर तो पहले ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना पूर्वानुमान जारी कर चुके हैं। अब जाने-माने चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने भी आम चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के घटक दलों की मदद से तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी। हालांकि, उन्होंने बीजेपी के '400 पार' के दावे के पक्ष में अपने आंकड़े नहीं दिए हैं। योगेंद्र यादव के मुताबिक, बीजेपी अकेले 240 से 260 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल 35 से 45 सीटों पर जीत हासिल क सकते हैं। ऐसे में पूरी एनडीए 275 से 305 के बीच पहुंच जाएगी, जो बहुमत के आंकड़े के लिए काफी है। बता दें, इससे पहले प्रशांत किशोर भी कह चुके हैं कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव होगा और निश्चित रूप से एनडीए 400 पार हासिल नहीं कर सकेगी।

योगेंद्र यादव का चुनावी पूर्वानुमान:

भाजपा+
भाजपा 240-260
एनडीए 35-45
कुल275 -305
कांग्रेस+
कांग्रेस 85-100
इंडिया गठबंधन 120-135
कुल205-235
कांग्रेस के लिए बस इतनी खुशखबरी

योगेंद्र यादव की ओर से जारी किए गए चुनावी पूर्वानुमान के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 85 से 100 और इंडिया गठबंधन को 120 से 135 सीटें मिल सकती हैं। बता दें, 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। दअरसल, एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर पहले ही कह चुके हैं कि पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में कोई व्यापक गुस्सा नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि भाजपा को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा झटका नहीं लग रहा है।दक्षिण और पूर्व में उसकी सीटें बढ़ रही हैं।

End Of Feed