अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इन 12 अन्य डॉक्यूमेंट्स से झारखंड में डाल सकेंगे वोट

Jharkhand Assembly election: आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज; केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र के जरिए भी वोट डाले जा सकते हैं।

झारखंड में वोटिंग के लिए कौन-कौन से कागजात चाहिए (प्रतीकात्मक फोटो)

Jharkhand Assembly election: झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाता भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों के आधार पर मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जिस भी व्यक्ति का नाम दर्ज है, उसे वोट देने का हक है।

वोटर आईडी नहीं होने पर कौन सा कागज चाहिए

यदि किसी वजह से मतदाता के पास चुनाव आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र नहीं है, तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज; केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकते हैं।

End Of Feed