Lok Sabha Election 2024: गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे युवराज सिंह, अटकलों को किया खारिज
Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मीडिया में आई खबरों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न तरीकों और क्षमताओं के जरिए जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में निहित है और मैं अपनी संस्था यूवीकैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा।
युवराज सिंह नहीं लडेंगे लोकसभा चुनाव
Yuvraj Singh: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 का आंकड़ा पार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कई नए चेहरों पर दांव खेलने की तैयारी में है। इसमें सिने व खेल जगत के कई नाम शामिल हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर युवराज सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। इस बीच युवराज सिंह ने खुद उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति में कदम रखने वाले हैं।
भारत के पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं और पंजाब की गुरदासपुर सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका जुनून विभिन्न तरीकों और क्षमताओं के जरिए जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में है, जिसे वह अपनी संस्था के माध्यम से जारी रखेंगे।
युवराज सिंह ने क्या कहा?
युवराज सिंह ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मीडिया में आई खबरों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न तरीकों और क्षमताओं के जरिए जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में निहित है और मैं अपनी संस्था यूवीकैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवराज सिंह को गुरदासपुर सीट से मैदान में उतार सकती है। इस सीट से फिलहाल अभिनेता सनी देओल भाजपा सांसद है।
कई सीटों पर अटकलों का बाजार गर्म
सूत्रों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के टिकट से कई नामों पर चर्चा चल रही है। इसमें अक्षय कुमार, पवन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जयाप्रदा जैसे नाम शामिल हैं। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि अक्षय कुमार, पवन सिंह और जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है। अक्षय कुमार को किरण खेर की जगह चंडीगढ़ से उतारा जा सकता है। वहीं जयाप्रदा को दक्षिणी के किसी राज्य से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं, पवन सिंह को शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल से टिकट मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited